A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिकाः वैक्सीनेशन के बाद बड़ी संख्या में लोग की हालत बिगड़ी, मॉडर्ना के 3 लाख टीके का इस्तेमाल को रोकने की अपील

अमेरिकाः वैक्सीनेशन के बाद बड़ी संख्या में लोग की हालत बिगड़ी, मॉडर्ना के 3 लाख टीके का इस्तेमाल को रोकने की अपील

कैलिफोर्निया के राज्य महामारीविद ने राज्य में कोविड-19 के ‘मॉडर्ना’ टीके के एक लॉट के इस्तेमाल को रोकने की अपील की है।

<p>California health official urges halt to 300,000 Moderna...- India TV Hindi Image Source : AP California health official urges halt to 300,000 Moderna vaccinations 

लॉस एंजिलिस। कैलिफोर्निया के राज्य महामारीविद ने राज्य में कोविड-19 ( Covid 19) के ‘मॉडर्ना’ (Moderna) टीके के एक लॉट के इस्तेमाल को रोकने की अपील की है। कई लोगों को यह टीका (Vaccination) लगाए जाने के बाद गंभीर ‘एलर्जी’ हो गई थी, जिसके बाद महामारीविदों ने इसके तीन लाख से अधिक टीकों के इस्तेमाल को फिलहाल रोकने की अपील की है। 

डॉ.एरिका एस पैन ने रविवार को सुझाव दिया कि राज्य अधिकारियों, ‘मोर्डना’, ‘ यूएस सेंटर्ज फॉर डिजीज कंट्रोल’ और ‘फेडरल फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ की जांच पूरी होने तक प्रदाताओं को ‘मोर्डना’ टीके की लॉट संख्या ‘41एल20ए’ का इस्तेमाल रोक देना चाहिए। पैन ने एक बयान में कहा, ‘‘ अत्यधिक सतर्कता और टीकों की सीमित आपूर्ति को देखते हुए, हम प्रदाताओं को अन्य मौजूद टीकों का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं।’’ उन्होंने बताया कि तीन लाख 30 हजार से अधिक खुराकें पांच जनवरी से 12 जनवरी के बीच कैलिफोर्निया आईं और 287 प्रदाताओं को बांटी गईं। पैन ने बताया कि टीका लगवाने वाले 10 से कम लोगों को 24 घंटे के भीतर डॉक्टर के पास जाना पड़ा। इन सभी एक ही सामुदायिक केन्द्र पर टीके लगे थे। पैन ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी कि कितने लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा और घटना किस इलाके की है। 

‘केटीजीवी-टीवी’ की एक खबर के अनुसार सैन डिएगो के छह स्वास्थ्यकर्मियों को 14 जनवरी को टीका लगने के बाद ‘एलर्जी’ हो गई थी। इस केन्द्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था और अब वे अन्य टीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ‘सीडीसी’ को कहना है कि टीका लगवाने के बाद कुछ दिनों के लिए बुखार, ठंड लगना, सिर दर्द, सूजन या थकान आदि जैस लक्षण दिख सकते हैं, ‘‘ जो आपके शरीर के रोग प्रतिरक्षी बनाने के सामान्य लक्षण हैं।’’

पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया

पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा

पढ़ें- 2021 में बन जाइए दिल्ली में घर के मालिक, आज से शुरू हुई DDA में आवेदन प्रक्रिया, ये है तरीका

पढ़ें- Video: गली का कुत्ता बब्बर शेरों पर पड़ गया भारी? वन सेवा अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

Latest World News