Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. सीएम केजरीवाल ने शुरू किया 'दिल्ली स्विच' कैंपेन, इलेक्ट्रिक वाहनों पर भारी छूट के साथ फ्री रजिस्ट्रेशन का लाभ

सीएम केजरीवाल ने शुरू किया 'दिल्ली स्विच' कैंपेन, इलेक्ट्रिक कार-स्कूटर पर भारी डिस्काउंट के साथ फ्री रजिस्ट्रेशन का लाभ

दिल्ली में इलेक्ट्रिक कार या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 04, 2021 13:49 IST
CM Kejriwal Start Delhi Switch Campaign for electric car and scooter with free registration discount- India TV Paisa

सीएम केजरीवाल ने शुरू किया 'दिल्ली स्विच' कैंपेन, इलेक्ट्रिक कार-स्कूटर पर भारी डिस्काउंट के साथ फ्री रजिस्ट्रेशन का लाभ 

दिल्ली में इलेक्ट्रिक कार या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली की सरकार ने आज से सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दिल्ली स्विच अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर 1.5 रुपये का डिस्काउंट देगी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन भी फ्री कर दिया है। सरकार को उम्मीद है कि इस घोषणा से दिल्ली में पेट्रोल वाहनों पर निर्भरता और प्रदूषण कम होने की संभावना है। 

पढ़ें- नवजात शिशु का भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, ये है पूरा तरीका

दिल्ली स्विच अभियान की घोषणा करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारा मानना है कि 2024 तक, दिल्ली में बिकने वाले 25 प्रतिशत नए वाहन इलेक्ट्रिक पर चलने वाले हो सकते हैं। दिल्ली की सरकार इसमें अपनी ओर से योगदान देेने की कोशिश कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्लीन व्हीकल के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार ने दिल्ली स्विच अभियान आज से शुरू किया है। इसके तहत दिल्ली सरकार 2 और 3 पहिया वाहनों के लिए 30,000 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है। इसके साथ ही कंपनी चार पहिया वाहन यानि इलेक्ट्रिक कारों पर 1.5 लाख रुपये की छूट देगी। इसके साथ ही सरकार ने फैसला लिया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर कोई रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

पढ़ें- सिर्फ 149 रुपये में लाइफ इंश्योरेंस, बिना कागजात घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement