Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. डुकाटी 1 मई को लॉच करेगी अपनी नई बाइक मॉन्‍सटर 821, कीमत हो सकती है 10 लाख रुपए के आसपास

डुकाटी 1 मई को लॉच करेगी अपनी नई बाइक मॉन्‍सटर 821, कीमत हो सकती है 10 लाख रुपए के आसपास

इटली की कंपनी डुकाटी भारत में 1 मई 2018 को अपनी नई बाइक डुकाटी मॉन्स्टर 821 लॉन्च करने जा रही है। इस अपडेटेड मॉडल को सोशल मीडिया के जरिए लॉन्‍च किया जाएगा।

Written by: Manish Mishra
Published : April 29, 2018 15:36 IST
Ducati Monster 821 2018- India TV Paisa

Ducati Monster 821 2018

नई दिल्‍ली। इटली की कंपनी डुकाटी भारत में 1 मई 2018 को अपनी नई बाइक डुकाटी मॉन्स्टर 821 लॉन्च करने जा रही है। इस अपडेटेड मॉडल को सोशल मीडिया के जरिए लॉन्‍च किया जाएगा। आपको बता दें कि ग्‍लोबली इस बाइक को पिछले साल पेश किया था और अब इसके अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्‍च किया जा रहा है। डुकाटी मॉन्स्टर 821 कई सारे बदलाव किए गए हैं। BS-IV नॉर्म्स पर खरा उतरने के अलावा भी इस बाइक में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

जहां तक डुकाटी मॉन्स्टर 821 की कीमत की बात है तो कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकीकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए के करीब होगी और भारत में इसका मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस और कावासाकी Z900 जैसी बाइक्स से होगा।

डुकाटी मॉन्‍सटर 821 के फीचर्स

डुकाटी इंडिया ने नई मॉन्स्टर 821 में दमदार बॉडी के अलावा मॉन्स्टर 1200 वाला हैडलैंप लगाया है। बाइक के साथ डुकाटी ने फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल लगाया है और बाइक का पिछला हिस्सा फिलहाल बिक रही मॉन्स्टर जैसा ही दिखाई पड़ता है। बाइक के साथ डुकाटी ने नया इलैक्ट्रॉनिक पैकेज दिया है जिसमें डुकाटी सेफ्टी पैक शामिल है। मॉन्स्टर 821 में जीन लेवल बॉश ABS, 8 लेवल वाला ट्रैक्शन कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स - अर्बन, टूरिंग और स्पोर्ट दिए गए हैं.। डुकाटी ने बाइक में नया डबल बैरल एग्‍जॉस्ट और क्विक शिफ्टर वाला स्लिपर क्लच दिया है।

डुकाटी मॉन्‍सटर 821 कर इंजन

2018 डुकाटी मॉन्स्टर 821 में 821cc टेस्टास्ट्रेटा V-ट्विन इंजन लगाया गया है जो 9250 rpm पर 108 bhp पावर और 7750 rpm पर 86 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और कंपनी ने बाइक के अगले हिस्से में अपसाइड डाउन फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement