Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. दिसंबर में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 6.41 प्रतिशत घटी, एसएमआईपीएल में मामूली गिरावट

दिसंबर में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 6.41 प्रतिशत घटी, एसएमआईपीएल में मामूली गिरावट

ऑटो सेक्टर में लगातार वाहनों की बिक्री गिरती जा रही है। बीते दिसंबर में भी स्टॉक खत्म करने को लेकर दिए जा रहे डिस्काउंट और ऑफर के बाद भी बिक्री में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला।

India TV Business Desk Written by: India TV Business Desk
Published on: January 03, 2020 8:20 IST
Suzuki Motorcycle India - India TV Paisa

Suzuki Motorcycle India

नयी दिल्ली। ऑटो सेक्टर में लगातार वाहनों की बिक्री गिरती जा रही है। बीते दिसंबर में भी स्टॉक खत्म करने को लेकर दिए जा रहे डिस्काउंट और ऑफर के बाद भी बिक्री में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला। वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए देश में एक अप्रैल 2020 से सिर्फ बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाले वाहन ही बिकेंगे। ये भी एक बड़ा कारण वाहनों की बिक्री का न बढ़ने को लेकर बताया जा रहा है। दिसंबर 2019 में हीरो मोटोकॉर्प और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया लिमिटेड (एसएमआईपीएल) की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है। 

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की दिसंबर 2019 की बिक्री 6.41 प्रतिशत घटकर 4,24,845 इकाई रह गई है। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले वर्ष इसी महीने में 4,53,985 वाहन बेचे थे। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि पिछले महीने उसकी कुल मोटरसाइकिलों की बिक्री 3.35 प्रतिशत घटकर 4,03,625 इकाई रही, जबकि दिसंबर 2018 में बिक्री 4,35,612 मोटरसाइकिलों की थी। इसी दौरान कुल स्कूटर बिक्री 41.66 प्रतिशत की बड़ी गिरावट से 21,220 इकाई रही जो इससे पिछले साल पहले इसी महीने 36,373 इकाई थी। कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री दिसंबर,19 में 5.6 प्रतिशत घटकर 4,12,009 इकाई रही। यह आंकड़ा एक साल पहले 4,36,591 का था। कंपनी का भी गिर कर दिसंबर,19 में 12,836 इकाई रहा। दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 17,394 इकाइयों का था। 

Suzuki Motorcycle India 

Suzuki Motorcycle India

दिसंबर में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री में मामूली गिरावट 

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने गुरुवार को बताया कि दिसंबर 2019 में उसकी कुल बिक्री के 52,351 इकाई रही जो एक साल पहले से नाम मात्र ही कम है। कंपनी ने एक साल पहले 52,362 वाहन बेचे थे। एसएमआईपीएल ने एक बयान में कहा कि दिसंबर, 2019 में उसकी घरेलू बिक्री 1.1 प्रतिशत बढ़कर 44,368 इकाई रही। दिसंबर, 2018 में यह आंकड़ा 43,874 था। 

एसएमआईपीएल के प्रबंध निदेशक कोइचिरो हीराओ ने कहा कि बाजार में मंदी के बावजूद वर्ष 2019 में उनकी कंपनी वृद्धि की राह पर बनी रही। उन्होंने कहा, 'वर्ष 2020 में प्रवेश करने के साथ, हम समय से पहले अपने सभी उत्पादों में बीएस6 (नए उत्सर्जन मानक) मानक का अनुपालन करने की ओर बढ़ रहे हैं।'

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement