Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Honda कार्स ने किया चुनिंदा मॉडल्‍स के 77,954 वाहनों को रिकॉल, फ्यूल पम्‍प्‍स में पाई गई है गड़बड़ी

Honda कार्स ने किया चुनिंदा मॉडल्‍स के 77,954 वाहनों को रिकॉल, फ्यूल पम्‍प्‍स में पाई गई है गड़बड़ी

एचसीआईएल ने अपने बयान में कहा है कि इन वाहनों में लगा ईंधन पंप में खराब इम्पेलर्स हो सकते हैं, जो कुछ समय बाद इंजन को बंद कर देंगे या स्टार्ट नहीं होने देंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 16, 2021 18:53 IST
 Honda Cars recalls 77,954 units of select models to replace faulty fuel pumps- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

 Honda Cars recalls 77,954 units of select models to replace faulty fuel pumps

नई दिल्‍ली। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने शुक्रवार को भारत में चुनिंदा मॉडल्‍स के 77,954 वाहनों को रिकॉल करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि इन वाहनों के ईंधन पम्‍प्‍स में गड़बड़ी को सुधारने के लिए यह कदम उठाया गया है। कंपनी ने पिछले साल वाहनों को रिकॉल किया था, यह उसी का हिस्‍सा है।

एचसीआईएल ने अपने बयान में कहा है कि इन वाहनों में लगा ईंधन पंप में खराब इम्‍पेलर्स हो सकते हैं, जो कुछ समय बाद इंजन को बंद कर देंगे या स्‍टार्ट नहीं होने देंगे। रिकॉल किए गए मॉडल्‍स में जनवरी 2019 से लेकर सितंबर, 2020 के दौरान निर्मित अमेज, चौथी पीढ़ी की सिटी, डब्‍ल्‍यूआरवी, जैज, सिविक, बीआर-वी और सीआरवी शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि जनवरी-अगस्‍त 2019 के बीच बनी अमेज की 36,086 यूनिट और जनवरी-सितंबर 2019 के बीच निर्मित चौथी पीढ़ी की सिटी की 20,248 यूनिट को रिकॉल किया गया है। इसी प्रकार जनवरी-अगस्‍त 2019 के बीच निर्मित डब्‍ल्‍यूआर-वी की 7,871 और जैज की 6,235 यूनिट को वापस बुलाया गया है।

जनवरी-सितंबर 2019 के बीच निर्मित सिविक की 5,170 यूनिट, जनवरी और अक्‍टूबर 2019 के दौरान बनी बीआर-वी की 1737 यूनिट और जनवरी 2019 से सितंबर 2020 के दौरान निर्मित सीआरवी की 607 यूनिट को मरम्‍मत के लिए स्‍वेच्‍छा से वापस बुलाया गया है।

कंपनी ने कहा है कि पूरे भारत में एचसीआईएल डीलरशिप पर खराब ईंधन पंप को मुफ्त में चरणबद्ध तरीके से बदला जाएगा। इसकी शुरुआत 17 अप्रैल, 2021 से होगी और वाहन मालिकों से व्‍यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा।  

पिछले साल जून में कंपनी ने विभिन्‍न मॉडल्‍स के 65,651 वाहनों को रिकॉल किया था, उसमें 2018 में निर्मित अमेज, सिटी और जैज शामिल थीं और इनके खराब ईंधन पंप को बदला गया था। उस समय कंपनी ने अमेज की 32,498 इकाई, सिटी की 16,434 इकाई, जैज की 7500 इकाई, डब्‍लयूआर-वी की 7057 इकाई, बीआर-वी की 1622 इकाई, ब्रिओ की 360 इकाई और सीआर-वी की 180 इकाई को रिकॉल किया था।  

मरीजों की बढ़ती संख्‍या देख मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला...

Oppo 20 अप्रैल को भारत में लॉन्‍च करेगी पहला सस्‍ता 5G स्‍मार्टफोन, कीमत होगी इतनी

इस साल दो सरकारी बैंकों का होगा निजीकरण, NITI Aayog ने उठाया ये कदम

कोरोना को मात देने अरबपति मुकेश अंबानी आए आगे, उपचार के लिए जरूरी ये चीज कराएंगे मुफ्त में उपलब्‍ध

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement