Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च किया टिगोर का बज एडिशन, कीमत है इसकी 5.58 लाख रुपए से शुरू

टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च किया टिगोर का बज एडिशन, कीमत है इसकी 5.58 लाख रुपए से शुरू

टाटा मोटर्स ने आज अपनी सेडान कार टिगोर का लिमिटेड एडिशन टिगोर बज नाम से लॉन्‍च किया है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 5.58 लाख रुपए से 6.57 लाख रुपए के बीच है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 13, 2018 15:00 IST
tata motors- India TV Paisa
Photo:TATA MOTORS

tata motors

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने आज अपनी सेडान कार टिगोर का लिमिटेड एडिशन टिगोर बज नाम से लॉन्‍च किया है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 5.58 लाख रुपए से 6.57 लाख रुपए के बीच है। टिगोर बज मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी और यह एक्‍सटी ट्रिम पर आधारित है। यह लिमिटेड एडिशन स्‍टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 40 से 50 हजार रुपए महंगा है।

लिमिटेड एडिशन टिगोर बज पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों विकल्पों में मौजूद होगा। टिगोर बज में ब्‍लैक रूफ, ब्‍लैक ओआरवीएम और फ्रंट ग्रिल लाल सी होगी। इसमें एलॉय व्‍हील होंगे। इंटीरियर में इसके सेंटर कंसोल और एयर वेंट्स पर लाल किनारे होंगे।

इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.05 लीटर टर्बोचार्ज्‍ड डीजल इंजन होगा। इसमें 5स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स ऑप्‍शन ही दिया जाएगा। स्‍टैंडर्ड पेट्रोल टिगोर एक्‍सएम की दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 5.2 लाख रुपए है, जबकि डीजल मॉडल की कीमत 6.05 लाख रुपए है।

 
टाटा मोटर्स के बिक्री और ग्राहक सेवा, यात्री वाहन कारोबार इकाई के प्रमुख एस एन बर्मन ने कहा कि पेश होने के साथ ही टिगोर की जबरदस्त मांग ने महीने दर महीने वृद्धि दर्ज करने में हमारी मदद की है। हमें उम्मीद है कि टिगोर बज से वृद्धि और ग्राहकों की संतुष्टि को और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement