Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. PUC Certificate: अगर गाड़ी में नहीं है पीयूसी सर्टिफिकेट तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

PUC Certificate: अगर गाड़ी में नहीं है पीयूसी सर्टिफिकेट तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

अगर आपके पास कार है लेकिन पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं बनवाया है तो 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। गाड़ी से निकलने वाले प्रदुषण की जांच के बाद ही ये सर्टिफिकेट दिया जाता है।

Edited By: India TV Business Desk
Published : Dec 03, 2022 6:48 IST, Updated : Dec 03, 2022 6:48 IST
पीयूसी सर्टिफिकेट गाड़ी में होना क्यों है जरूरी?- India TV Paisa
Photo:PTI पीयूसी सर्टिफिकेट गाड़ी में होना क्यों है जरूरी?

देश में प्रदूषण को लेकर समस्या बढ़ती जा रही है। इसको लेकर भारत सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। इसको ध्यान में रखते हुए गाड़ियों की चेकिंग में पहले से अधिक सख्ती बरती जा रही है। ऐसे में अगर आपको पास PUC सर्टिफिकेट नहीं है तो आपको चालान देना पड़ सकता है। बहुत से लोगों को PUC सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि पीयूसी सर्टिफिकेट क्या होता है और इसके कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है पीयूसी सर्टिफिकेट

पीयूसी सर्टिफिकेट प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र को कहते हैं। गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए रजिस्टर्ड पीयूसी केंद्रों के जरिए जारी किया जाता है। पीयूसी सेंटर में गाड़ियों का फिटनेस सर्टिफाइड किया जाता है। पीयूसी सेंटर पर टेस्ट इंस्पेक्टर द्वारा टाइम टू टाइम टेस्ट भी की जाती है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि पीयूसी सेंटर द्वारा सही सर्टिफिकेट दिया जा रहा है या नहीं।

ऐसे बनवा सकते हैं पीयूसी सर्टिफिकेट

पहले पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए उस व्यक्ति के नंबर पर ओटीपी आता था। हालांकि कई बार ओटीपी नहीं आने की कंप्लेन आ चुकी थी। साथ ही सॉफ्टवेयर में दिक्कत होने के कारण ओटीपी आने में 15-20 मिनट लग जाते थे। इस वजह से पेट्रोल पंप और पीयूसी सेंटर पर भीड़ जमा हो जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। प्रदूषण की जांच को आसान बना दिया गया है। जब से सॉफ्टवेयर अपग्रेड हुआ है तबसे ये समस्या नहीं आ रही है। पीयूसी के फॉर्मेट में भी चेंजेज आए हैं।

पीयूसी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए-

  1. आपको पीयूसी सेंटर जाना होगा।
  2. इसके बाद ऑपरेटर एग्जॉस्ट पाइप से आपकी कार के एमिशन लेवल की जांच होगी जिसके लिए आपको 60 से 100 रुपये तक का भुगतान करना होगा।
  3. टेस्ट करने के बाद आपको पीयूसी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
  4. इतने रुपये का कट सकता है चालान

मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार अगर कार चलाने वाले व्यक्ति के पास कार चलाते समय गाड़ी में इंश्योरेंस पॉलिसी, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, पीयूसी सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। अगर कार में पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं है तो इसके लिए आपको 10,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है। नई कारों में एक साल के लिए पीयूसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है लेकिन उसके बाद समय समय पर जांच कराना बहुत जरूरी है और हर बार टेस्ट के बाद एक नया सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement