Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रमोट करने के लिए आज से लागू हो रही नई स्कीम, जानें किन व्हीकल पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रमोट करने के लिए आज से लागू हो रही नई स्कीम, जानें किन व्हीकल पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने में और तेजी लाने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय ने 500 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रिक परिवहन संवर्धन योजना 2024 (ईएमपीएस 2024) शुरू की है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Apr 01, 2024 6:29 IST, Updated : Apr 01, 2024 6:29 IST
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और विनिर्माण (फेम-2) कार्यक्रम का दूसरा फेज 31 मार्च, 20- India TV Paisa
Photo:REUTERS देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और विनिर्माण (फेम-2) कार्यक्रम का दूसरा फेज 31 मार्च, 2024 को खत्म हो गया है।

सरकार देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लगातार अपना सपोर्ट दे रही है। इसी कड़ी में अब 1 अप्रैल 2024 से देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये की नई स्कीम लागू होने जा रही है। यह स्कीम जुलाई 2024 के आखिर तक जारी रहेगी। भाषा की खबर के मुताबिक, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने में और तेजी लाने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय ने 500 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रिक परिवहन संवर्धन योजना 2024 (ईएमपीएस 2024) शुरू की है। ईएमपीएस 2024 के तहत प्रति दोपहिया वाहन पर 10,000 रुपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी। इसका मकसद लगभग 3.33 लाख दोपहिया वाहनों के लिए सहायता प्रदान करना है।

इस बीच, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और विनिर्माण (फेम-2) कार्यक्रम का दूसरा फेज 31 मार्च, 2024 को खत्म हो गया है। फेम योजना के तहत सब्सिडी 31 मार्च तक या धन उपलब्ध होने तक बेचे जाने वाले इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए उपलब्ध थी।

नई स्कीम के तहत मिलेगी इतनी छूट

छोटे तिपहिया वाहनों (ई-रिक्शा और ई-कार्ट) की खरीद पर 25,000 रुपये तक की सहायता दी जाएगी। योजना के तहत 41,000 से अधिक ऐसे वाहनों को प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। बड़े तिपहिया वाहन के मामले में वित्तीय सहायता 50,000 रुपये तक होगी। ईएमपीएस 2024 एक कोष के लिहाज से सीमित अवधि की योजना है। इसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया (ई-2डब्ल्यू) और तिपहिया वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए चार महीनों यानी एक अप्रैल, 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक के लिए 500 करोड़ रुपये का कुल व्यय किया जाएगा।

3,72,215 इलेक्ट्रिक वाहन को मिलेगा सपोर्ट

भारी उद्योग मंत्रालय ने देश में हरित परिवहन व्यवस्था और इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण परिवेश के विकास को और अधिक गति प्रदान करने के लिए 13 मार्च को इसकी घोषणा की। इस योजना का लक्ष्य 3,72,215 इलेक्ट्रिक वाहन को समर्थन देना है। मंत्रालय ने कहा था कि उन्नत प्रौद्योगिकियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन का लाभ केवल उन्हीं वाहनों को दिया जाएगा जिनमें उन्नत बैटरी लगी होगी। इस योजना से बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होने की भी उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement