Tuesday, May 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Year Ender 2022: ये हैं साल 2022 की अफोर्डेबल गाड़ियां, जानिए नाम, कीमत और फीचर्स

Year Ender 2022: ये हैं साल 2022 की अफोर्डेबल गाड़ियां, जानिए नाम, कीमत और फीचर्स

गाड़ी खरीदते वक्त एक आम इंसान सबसे पहले अपने बजट पर ध्यान केंद्रीत करता है, क्योंकि अगर उसके बजट से महंगी गाड़ी हुई तो फिर वो खरीद नहीं पाता। ऐसे में आज की स्टोरी में आपको बताएंगे कि इस साल लॉन्च हुई बजट के अंदर आने वाली गाड़ियों कौन सी रहीं हैं?

Sachin Chaturvedi Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: December 23, 2022 19:26 IST
affordable vehicles of the year 2022  - India TV Paisa
Photo:FILE affordable vehicles of the year 2022

गाड़ी खरीदने का सपना आज के समय में लगभग हर व्यक्ति देखता है। उसकी कोशिश होती है कि अपनी कमाई से एक अच्छी गाड़ी खरीद ले। इसका ऑटो कंपनियां भी ध्यान रखती हैं ताकि उसके ग्राहक को बजट में एक अच्छी फीचर्स की कार उपलब्ध करा सके। इस साल की वो कौन सी कंपनियां हैं, जिसने कम कीमत में अधिक फैसिलिटी वाली गाड़ियां लॉन्च की हैं। आइए जानते हैं। 

Maruti Alto 800

मारुति ऑल्टो 800 में 1 पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी इंजन है। पेट्रोल इंजन 796 सीसी का है जबकि सीएनजी इंजन 796 सीसी क्षमता के साथ पेश किया गया है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर ऑल्टो 800 का माइलेज 22.05 kmpl से 31.59 km/kg है। ऑल्टो 800 एक 4 सीटर 3 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 3445mm, चौड़ाई 1515mm और व्हीलबेस 2360mm है। इसकी भारतीय बाजार में कीमत 3.39 लाख रुपये है।

Datsun redi-GO

Datsun redi-GO में 2 पेट्रोल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 799 सीसी और 999 सीसी है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर redi-GO का माइलेज 20.71 से 22.0 kmpl है और redi-GO का ग्राउंड क्लीयरेंस 187mm है। Redi-GO एक 5 सीटर 3 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 3435mm, चौड़ाई 1574mm और व्हीलबेस 2348mm है। 3.98 लाख रुपये इसकी कीमत रखी गई है।

Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Alto K10 पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध है और इसकी कीमत 4 लाख रुपये है। यह 24.39 kmpl का माइलेज देता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है। 6 कलर (ग्रेनाइट ग्रे, स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिज़लिंग रेड, सिल्की सिल्वर और सॉलिड व्हाइट) के साथ कंपनी ने इसे लॉन्च किया है। बता दें, यह कार 5 सीटर है। कंपनी ने सेफ्टी का इस बार खास ख्याल रखा है, जो इससे पहले के अल्टो वर्जन में देखने को नहीं मिली। ड्राइवर और फ्रंट सीट पर बैठने वाले पैसेंजर के लिए एयरबैग फीचर्स इंस्टॉल किया गया है, जिससे हादसे के दौरान सुरक्षा मिल सके।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement