Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बजट 2022
  4. Budget 2019: डिफेंस सेक्टर पर कितना खर्च करेगा भारत, साथ ही जानें PAK का रक्षा बजट

Budget 2019: डिफेंस सेक्टर पर कितना खर्च करेगा भारत, साथ ही जानें PAK का रक्षा बजट

मोदी सरकार ने रक्षा पेंशन के लिए 1,12,079.57 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। कुल रक्षा आवंटन लगभग 431,010.79 करोड़ रुपये है जो आने वाले वित्त वर्ष के लिए केंद्र सरकार के कुल खर्च का 15.47% है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 05, 2019 16:27 IST
Defence Budget- India TV Paisa

Defence Budget

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने रक्षा पेंशन के लिए 1,12,079.57 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। कुल रक्षा आवंटन लगभग 431,010.79 करोड़ रुपये है जो आने वाले वित्त वर्ष के लिए केंद्र सरकार के कुल खर्च का 15.47% है।

हालांकि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के दौरान डिफेंस बजट का कोई जिक्र नहीं किया गया। यह पहला मौका है जब किसी वित्तमंत्री के बजट भाषण में खास आवंटनों की घोषणा संसद में नहीं की गई है। लेकिन न्‍यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने रक्षा पेंशन के लिए 1,12,079.57 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

बता दें कि फरवरी 2019 में अंतरिम बजट पेश करते हुए तत्कालीन वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने रक्षा मंत्रालय के लिए 4.31 लाख करोड़ (60.90 बिलियन डॉलर) रुपये का आवंटन किया था। इसमें, 3.01 लाख करोड़ रुपये (42.7 बिलियन डॉलर) का आवंटन डिफेंस बजट के रूप में किया गया था। पहली बार रक्षा बजट का आंकड़ा 3 लाख करोड़ के पार पहुंचा था। 2018 में रक्षा बजट के लिए 2.95 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

पिछले पांच सालों में भारत की डिफेंस का नज़रिया एकदम बदल चुका है। अब भारत का रुख ज्यादा सख्त है और इसके लिए ज्यादा ताकत की ज़रूरत भी है इसीलिए रक्षा क्षेत्र को इस बार निर्मला सीतारमण से बड़ी उम्मीदें थी। ये उम्मीद की जा रही थी कि निर्मला सीतारमण आज रक्षा बजट पर बड़ा ऐलान कर सकती है। जहां देश की पहली पूर्णकालिक रक्षामंत्री रहते हुए निर्मला सीतारमण ने अहम खरीद समझौतों को अंजाम दिया है तो वहीं उनके रक्षामंत्री रहते बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा का बदला लिया गया।

वहीं आपको बता दें कि पिछले महीने पाकिस्तान सरकार ने बजट पेश किया था। पाकिस्तान सरकार ने रक्षा बजट 4.5 फीसदी बढ़ाकर 1152 अरब रुपये ( एक लाख 27 हजार करोड़ पाकिस्तानी रुपए) कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में पाकिस्तान हथियारों पर खर्च करने वाला 20वां सबसे बड़ा देश था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Budget News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement