Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बजट 2022
  4. पांच करोड़ रुपये से अधिक की कमाई पर लगेगा 37 प्रतिशत अधिभार

पांच करोड़ रुपये से अधिक की कमाई पर लगेगा 37 प्रतिशत अधिभार

वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में आम आयकरदाताओं के लिए कर स्लैब में बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन अमीरों को अब अपनी आय पर अधिक आयकर चुकाना होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 05, 2019 18:55 IST
 Budget 2019: No change in Income Tax Slab Rates- India TV Paisa

 Budget 2019: No change in Income Tax Slab Rates

नयी दिल्ली: वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में आम आयकरदाताओं के लिए कर स्लैब में बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन अमीरों को अब अपनी आय पर अधिक आयकर चुकाना होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए दो करोड़ रुपये से लेकर पांच करोड़ रुपये तक कम की सालाना व्यक्तिगत आय पर 25 प्रतिशत अधिभार लगाने का प्रस्ताव किया है। वहीं पांच करोड़ रुपये से अधिक की आय पर 37 प्रतिशत का अधिभार देना होगा। आयकर स्लैब इस प्रकार हैं। 

Related Stories

व्यक्तिगत आयकरदाता आय आयकर

2,50,000 रुपये तक शून्य 

2,50,000 से 5,00,000 रु. 5 प्रतिशत 
5,00,001 से 10,00,000 रु. 20 प्रतिशत 
10,00,000 रु. से अधिक 30 प्रतिशत 

60 साल से अधिक और 80 साल से कम उम्र के आयकरदाता के लिए कर स्लैब आय आयकर 

3,00,000 रुपये तक शून्य 
3,00,001 से 5,00,000 रु. 5 प्रतिशत 
5,00,001 से 10,00,000 रु. 20 प्रतिशत 
10,00,000 रु. से अधिक 30 प्रतिशत 

80 साल से अधिक उम्र के आयकरदाता के लिए कर स्लैब आय आयकर

5,00,000 रुपये तक शून्य 
5,00,001 से 10,00,000 रु. 20 प्रतिशत 
10,00,000 रु. से अधिक 30 प्रतिशत 

इसके अलावा करदाताओं को उनकी आमदनी 10,0000 रुपये से अधिक होने पर अधिभार देना होगा। इसका ब्योरा इस प्रकार है

1. किसी व्यक्ति की कुल आय 50 लाख रुपये से अधिक लेकिन एक करोड़ रुपये से कम होने पर उसे कर पर 10 प्रतिशत का अधिभार भी देना होगा। 
2.एक करोड़ रुपये से दो करोड़ रुपये तक की आय पर अधिभार की दर 15 प्रतिशत रखी गयी है। 
3. दो करोड़ रुपये से अधिक लेकर पांच करोड़ रुपये तक की आय पर अधिभार 25 प्रतिशत कर दिया गया है। 
4. किसी व्यक्ति की आय पांच करोड़ रुपये से अधिक होने पर उसे 37 प्रतिशत की दर से अधिभार देना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Budget News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement