Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Airtel ग्राहकों को 3 महीने तक फ्री में मिलेगा Netflix, दोनो कंपनियों के बीच हुआ करार

Airtel ग्राहकों को 3 महीने तक फ्री में मिलेगा Netflix, दोनो कंपनियों के बीच हुआ करार

Airtel ने इंटरनेट पर एंटरटेनमेंट कंटेंट मुहैया कराने वाली कंपनी Netflix के साथ करार किया है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : August 27, 2018 15:06 IST
Airtel postpaid and V Fiber broadband subscriber will get Netflix subscription for 3 months- India TV Paisa

Airtel postpaid and V Fiber broadband subscriber will get Netflix subscription for 3 months without any cost

नई दिल्ली। अगर आप Airtel के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, Airtel ने इंटरनेट पर एंटरटेनमेंट कंटेंट मुहैया कराने वाली कंपनी Netflix के साथ करार किया है। Airtel की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस करार के तहत Airtel के पोस्टपेड या V-Fiber ब्रॉडबैंड ग्राहकों को कुछ चुनिंदा रीचार्ज्स पर 3 महीने के लिए फ्री में Netflix का कंटेंट मुहैया कराया जाएगा।

3 महीने बीतने के बाद भी ग्राहक अगर Netflix का कंटेंट देखना जारी रखते हैं तो ग्राहकों को पोस्टपेड या ब्राडबैंड बिल के जरिए भुगतान करना पड़ेगा। Airtel के मुताबिक Netflix इस्तेमाल करने वाले उसके मौजूदा ग्राहक भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि Airtel ने अभी ये जानकारी नहीं दी है कि किन प्लान्स पर Netflix की सेवा मिलेगी लेकिन कंपनी का कहना है कि इसकी जानकारी आने वाले हफ्तों में दे दी जाएगी।

इस प्लान के जरिए Airtel के पोस्टपेड और V-Fiber ब्राडबैंड इस्तेमाल करने वाले ग्राहक Airtel TV App और My Airtel App के जरिए Netflix के कंटेंट को देख सकेंगे। ध्यान रहे की यह प्लान प्री पेड ग्राहकों के लिए नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement