Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 23 सितंबर को भारत में खुलेगा Apple Store Online, शॉपिंग के अलावा यहां मिलेंगी ये सुविधाएं

23 सितंबर को भारत में खुलेगा Apple Store Online, शॉपिंग के अलावा यहां मिलेंगी ये सुविधाएं

Apple के मुताबिक, नया ऑनलाइन स्टोर उपभोक्ताओं को वहीं प्रीमियम अनुभव उपलब्ध कराएगा, जैसा एप्पल स्टोर पर मिलता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : September 23, 2020 11:31 IST
Apple Store Online coming up on Sep 23- India TV Paisa
Photo:APPLEINC

Apple Store Online coming up on Sep 23

नई दिल्‍ली। Apple ने शुक्रवार को कहा कि वह 23 सितंबर को भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्‍टोर शुरू करने जा रहा है। इसका नाम Apple Store Online होगा, यहां भारतीय उपभोक्‍ताओं को एप्‍पल प्रोडक्‍ट्स और सपोर्ट सर्विसेस की फुल रेंज उपलब्‍ध होगी। एप्‍पल के मुताबिक, नया ऑनलाइन स्‍टोर उपभोक्‍ताओं को वहीं प्रीमियम अनुभव उपलब्‍ध कराएगा, जैसा एप्‍पल स्‍टोर पर मि‍लता है। ऐपल ऑनलाइन स्टोर के लिए ये https://www.apple.com/in/shop यूआरएल है। इसके जरिए सीधे आप प्रोडक्ट्स के पेज पर पहुंच कर खरीदारी कर सकते हैं। Apple India Online Store पर टोटल 9 कैटिगरी दिख रही है। इमसें iPhone, Mac, iPad, Apple Watch, AirPods, iPod touch, Apple TV और Accessories शामिल हैं। आइए जानते हैं एप्‍पल भारत में ऑनलाइन स्‍टोर के जरिये कौन-कौन सी सर्विस उपलब्‍ध कराएगा:

शॉपिंग असिस्‍टैंस

एप्‍पल वॉच सीरीज 6 से लेकर आईफोन, आईपैड और मैक कम्‍प्‍यूटर से लेकर ऑनलाइन स्‍टोर पर एप्‍पल की संपूर्ण प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो उपलब्‍ध होगा। सेल प्रोसेस को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन स्‍टोर पर एक एप्‍पल स्‍पेशिएलिस्‍ट होगा। शॉपिंग असिस्‍टैंस फीचर के जरिये, उपभोक्‍ता हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सीधे एप्‍पल से एडवाइस, गाइडेंस और नए उत्‍पादों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।

Google 30 सितंबर को लॉन्‍च करेगी pixel 5, Apple iPhone 12 में नहीं होगा 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट

पेमेंट ऑप्‍शन

एप्‍पल स्‍टोर ऑनलाइन पर विभिन्‍न पेमेंट्स मोड उपलब्‍ध होंगे, जिसमें डेबिड और क्रेडिट कार्ड भी शामिल हैं। अन्‍य ऑप्‍शन में क्रेडिट कार्ड ईएमआई,रूपे, यूपीआई, नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड ऑन डिलीवरी भी शामिल हैं।

नो-कॉन्‍टैक्‍ट फ्री डिलीवरी

एप्‍पल स्‍टोर ऑनलाइन के जरिये खरीदे जाने वाले उत्‍पादों की डिलीवरी एकदम फ्री होगी और कंपनी सभी ऑर्डर की नो-कॉन्‍टैक्‍ट डिलीवरी करेगी।

एक्‍सचेंज प्रोग्राम

एप्‍पल स्‍टोर ऑनलाइन पर आईफोन के लिए एक्‍सचेंज ऑफर भी होगा। यहां उपभोक्‍ताओं को एक ट्रेड इन ऑप्‍शन भी मिलेगा जहां उपभोक्‍ता नए आईफोन के लिए अपने पुराने आईफोन को बदल सकते हैं।

एप्‍पल केयर प्‍लस

AppleCare+ चुनिंदा उत्‍पादों पर वारंटी को 2 साल तक बढ़ाती है। इसमें टेक्‍नीकल सपोर्ट और एक्‍सीडेंटल डैमेज कवर मिलेगा। इसके अलावा एप्‍पल केयर प्‍लस में उपभोक्‍ताओं को फ्री ऑफ चार्ज रिपेयर या रिप्‍लेसमेंट एप्‍पल की स्‍टैंडर्ड  वारंटी नियमों के तहत मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement