नई दिल्ली। बैंक कर्ज और जमा 17 जनवरी को समाप्त पखवाड़े में क्रमश: 7.21 प्रतिशत और 9.51 प्रतिशत बढ़कर 100.05 लाख करोड़ रुपए तथा 131.26 लाख करोड़ रुपए रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार एक साल पहले इसी अवधि में बैंक कर्ज 93.32 लाख करेाड़ रुपए, जबकि जमा 119.85 लाख करोड़ रुपए था। इससे पहले, दो जनवरी, 2020 को समाप्त पखवाड़े में कर्ज 7.57 प्रतिशत बढ़कर 100.44 लाख करोड़ रुपए, जबकि जमा 9.77 प्रतिशत बढ़कर 132.10 लाख करोड़ रुपए था।
गैर-खाद्य कर्ज दिसंबर 2019 में सालाना आधार पर 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि इससे पहले दिसंबर 2018 में इसमें 12.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। सेवा क्षेत्र को कर्ज दिसंबर 2019 में 6.2 प्रतिशत बढ़ा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में इसमें 23.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। आंकड़े के अनुसार कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों के लिए कर्ज दिसंबर 2019 में 5.3 प्रतिशत बढ़ा, जबकि एक साल पहले इसी माह में इसमें 8.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
व्यक्तिगत कर्ज आलोच्य महीने में 15.9 प्रतिशत बढ़ा, जबकि दिसंबर 2018 में इसमें 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। उद्योग को दिया जाने वाले कर्ज में दिसंबर 2019 में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि एक साल पहले इसी माह में यह 4.4 प्रतिशत थी।
पीएनबी निदेशक मंडल ने बांड के जरिये एक हजार करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दी
सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के निदेशक मंडल ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बासेल-तीन अनुपालन वाले बांड जारी कर एक हजार करोड़ रुपए तक जुटाने की मंजूरी दे दी है।
बैंक के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में बासेल-तीन नियमों के अनुरूप टीयर-दो बांड जारी करने की बैंक को मंजूरी दे दी। इसके जरिये 1,000 करोड़ रुपए तक की राशि एक अथवा एक से अधिक किस्तों में जुटाई जाएगी।