Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ‘बेवकूफ’ ने किया कमाल, निवेशकों से जुटाए 60 करोड़ रुपये 2025 तक बिक्री 2000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्‍य

‘बेवकूफ’ ने किया कमाल, निवेशकों से जुटाए 60 करोड़ रुपये 2025 तक बिक्री 2000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्‍य

डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्रांड्स ऐसी कंपनियां हैं जो बिना डिस्ट्रीब्यूटर या पारंपरिक रिटेल चैनल के बिना सीधे अपने उत्पादों की बिक्री ग्राहकों को करती हैं।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 25, 2021 14:30 IST
Bewakoof raises Rs 60 cr funding, eyes Rs 2,000 cr sales by 2025- India TV Paisa
Photo:BEWKOOF

Bewakoof raises Rs 60 cr funding, eyes Rs 2,000 cr sales by 2025

नई दिल्‍ली। युवाओं पर केंद्रित डायरेक्‍ट-टू-कंज्‍यूमर ब्रांड बेवकूफ ने बुधवार को बताया कि उसने इनवेस्‍टकॉर्प, आईवीकैप और स्प्रिंग मार्केटिंग कैपिटल से 60 करोड़ रुपये का वित्‍त हासिल किया है। वित्‍तपोषण के इस नए चरण के साथ बेवकूफ ने अबतक 170 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। कंपनी ने कहा कि वह अपना कारोबार बढ़ाने, मार्केटिंग और टैलेंट अधिग्रहण के लिए इस वित्‍त का उपयोग करेगी।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि उसने 2025 तक 2000 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल करने का लक्ष्‍य रखा है और उसकी योजना ब्रांडिंग, टेक्‍नोलॉजी एवं टैलेंट में निवेश के जरिये अपनी वृद्धि को बढ़ावा देना है।  

बेवकूफ ने हाल ही में राजकुमार राव, सान्‍या मल्‍होत्रा और फरहान अख्‍तर के साथ डिजिटल अभियान की शुरुआत की है। कंपनी ने डिजिटल, आउट-ऑफ-होम और टीवी पर मार्केटिंग अभियान के लिए अन्‍य ए-लिस्‍ट सितारों के साथ समझौता करने की योजना बनाई है। टेक्‍नोलॉजी के स्‍तर पर कंपनी एक गेमीफ‍िकेशन-लेड लॉयल्‍टी प्रोग्राम लॉन्‍च करेगी।  

बेवकूफ के संस्‍थापक और सीईओ प्रभाकिरण सिंह ने कहा कि बेवकूफ भारत में सबसे बड़ा डी2सी फैशन ब्रांड बनकर उभरा है। यह वृद्धि कोका कोला जैसे ब्रांड्स के साथ एक्‍सक्‍लूसिव फैशन रेंज की नई कैटेगरी शुरू करने से हासिल हुई है। नए वित्‍तपोषण के साथ, हम अपने ब्रांड को नए ग्राहकों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे और इसके लिए हम टीवी और प्रिंट मीडिया का सहारा लेंगे।

डायरेक्‍ट-टू-कंज्‍यूमर ब्रांड्स ऐसी कंपनियां हैं जो बिना डिस्‍ट्रीब्‍यूटर या पारंपरिक रिटेल चैनल के बिना सीधे अपने उत्‍पादों की बिक्री ग्राहकों को करती हैं। सिंह ने कहा कि हमारा ध्‍यान बेहतरीन फैशन को किफायती मूल्‍य पर पेश करना है।

2012 में शुरू हुआ बेवकूफ अपैरल, फुटवियर और मोबाइल कवर्स जैसे प्रोडक्‍ट्स की पेशकश करता है। इसने हाल ही में ब्‍यूटी सेगमेंट में कॉसमॉस ब्रांड के साथ प्रवेश किया है। कंपनी ने अभी तक 60 लाख ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाई है और हर माह एक लाख नए ग्राहकों को जोड़ रही है। कंपनी ने कॉसमॉस को बढ़ाने के साथ ही एक्टिववियर और इनरवियर जैसी नई श्रेणियों में भी प्रवेश करने की योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें: EPFO से 7 लाख रुपये तक का फायदा लेने के लिए तुरंत करें ये काम, आसान है तरीका

यह भी पढ़ें: LIC के मेगा IPO को सुपरहिट बनाना चाहती है सरकार, इसके लिए बना रही है ये योजना

यह भी पढ़ें: भारत ने अमेरिका को पछाड़ा, लेकिन चीन से अभी भी है इस मामले में पीछे

यह भी पढ़ें: SBI लेकर आया अच्‍छी खुशखबरी, जानिए क्‍या कहा अपनी ताजा रिपोर्ट में

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement