Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Byju's अब कराएगा CAT, IAS और अन्य सरकारी नौकरियों की तैयारी, किया ग्रेडअप का अधिग्रहण

Byju's अब कराएगा CAT, IAS और अन्य सरकारी नौकरियों की तैयारी, किया ग्रेडअप का अधिग्रहण

यह सरकारी नौकरियों, आईएएस, गेट, कैट, बैंक पीओ तथा क्लर्क, रक्षा और यूजीसी-नेट जैसी प्रवेश परीक्षाओं सहित 25 श्रेणियों में 150 से अधिक परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन देगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 08, 2021 9:01 IST
Byju's अब कराएगा CAT, IAS और...- India TV Paisa
Photo:FILE

Byju's अब कराएगा CAT, IAS और अन्य सरकारी नौकरियों की तैयारी, किया ग्रेडअप का अधिग्रहण

नयी दिल्ली। भारत की दिग्गज एजुकेशन स्टार्टअप कंपनी बायजू ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत के एक प्रमुख ऑनलाइन परीक्षा तैयारी से जुड़े प्लेटफॉर्म ग्रेडअप का अधिग्रहण किया है, हालांकि इस सौदे की राशि के बारे में जानकारी नहीं दी गई। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह साझेदारी तेजी से बढ़ती ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा तैयारी से जुड़े सेगमेंट में बायजू की उपस्थिति को बढ़ाएगी। 

ग्रेडअप की ब्रांडिंग ‘बायजू एक्जाम प्रेप’ के रूप में फिर से की जाएगी और यह सरकारी नौकरियों, आईएएस, गेट, कैट, बैंक पीओ तथा क्लर्क, रक्षा और यूजीसी-नेट जैसी प्रवेश परीक्षाओं सहित 25 श्रेणियों में 150 से अधिक परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन देगा। 

बायजू के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बायजू रवींद्रन ने कहा, ‘‘ग्रेडअप के साथ हम स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं में अपनी परीक्षा तैयारी पेशकश को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘हम अपने मौजूदा उत्पादों में उनकी सामग्रियों का लाभ उठाते हुये उन्हें अधिक गहन बनायेंगे और परीक्षा की कवरेज को अधिक व्यापक बनायेंगे। 

ग्रेडअप की स्थापना 2015 में हुई थी। इस दौरान कंपनी ने ढाई करोड़ से अधिक छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में मदद की। वहीं दूसरी तरफ बायजूज जिसके पास 10 करोड़ से अधिक छात्र पंजीकृत हैं और 65 लाख उसके ग्राहक हैं इन दिनों एक के बाद एक प्रौद्योगिकी मंच का अधिग्रहण करने में लगी है। 

इस साल अप्रैल में ही बायजू ने आकाश एजूकेशनल सविर्सिज लिमिटेड का एक अरब डालर में अधिग्रहण किया। वहीं जुलाई में उसने सिंगापुर मुख्यालय वाले ग्रेट लर्निंग का 60 करोड डालर में अधिग्रहण किया। इसके साथ ही उसने उच्च शिक्षा और पेशेवर पढ़ाई के क्षेत्र में 40 करोड़ डालर अतिरिक्त निवेश करने की भी घोषणा की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement