Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गन्‍ना किसानों के लिए खुशखबरी, 2020-21के लिए गन्‍ने का FRP 10 रुपए बढ़कर हुआ 285 रुपए/क्विंटल

गन्‍ना किसानों के लिए खुशखबरी, 2020-21के लिए गन्‍ने का FRP 10 रुपए बढ़कर हुआ 285 रुपए/क्विंटल

CCEA approves increase in sugarcane FRP by Rs 10 to Rs 285/qtil for 2020-21 2020-21 विपणन वर्ष (अक्टूबर-सितंबर) के लिए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य में वृद्धि का यह फैसला आर्थिक मामलों पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की समिति (सीसीईए) की बैठक में लिया गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 19, 2020 15:20 IST
CCEA approves increase in sugarcane FRP by Rs 10 to Rs 285 qtil for 2020-21- India TV Paisa
Photo:DECCAN HERALD

CCEA approves increase in sugarcane FRP by Rs 10 to Rs 285 qtil for 2020-21

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2020- 21 के लिए गन्ने के उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) को 10 रुपए बढ़ाकर 285 रुपए प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अक्‍टूबर, 2020 से शुरू होने वाले विपणन वर्ष के लिए चीनी मिलें गन्‍ना किसानों को 285 रुपए प्रति क्विंटल का न्‍यूनतम मूल्‍य प्रदान करेंगी।

2020-21 विपणन वर्ष (अक्‍टूबर-सितंबर) के लिए गन्‍ने के उचित और लाभकारी मूल्‍य में वृद्धि का यह फैसला आर्थिक मामलों पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की समिति (सीसीईए) की बैठक में लिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, सीसीईए ने खाद्य मंत्रालय के उस प्रस्‍ताव को अपनी मंजूरी दे दी है, जिसमें गन्‍ने के मौजूदा एफआरपी 275 रुपए प्रति क्विंटल को 10 रुपए बढ़ाकर 285 रुपए प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की गई थी। कृषि लागत और मूल्‍य आयोग (सीएसीपी) ने भी गन्‍ने का एफआरपी 10 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने का सुझाव दिया था। सीएसीपी वह वैधानिक संस्‍था है जो सरकार को प्रमुख कृषि फसलों के मूल्‍य का सुझाव देती है।  

गन्‍ना (नियंत्रण) आदेश, 1966 के तहत उचित एवं लाभकारी मूल्‍य वह न्‍यूनतम कीमत है, जिसका भुगतान चीनी मिलों को गन्‍ना खरीदने के लिए किसानों को अनिवार्य रूप से करना होता है। उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा जैसे प्रमुख गन्‍ना उत्‍पादक राज्‍य स्‍वयं गन्‍ने का मूल्‍य तय करते हैं और इसे स्‍टेट एडवाइजरी प्राइस (एसएपी) कहा जाता है। यह केंद्र के एफआरपी से अधिक होता है।

सरकार का अनुमान है कि चालू विपणन वर्ष में गन्‍ने का उत्‍पादन महाराष्‍ट्र और कर्नाटक में गन्‍ना क्षेत्र में आई भारी कमी के कारण घटकर 2.8 करोड़ से 2.9 करोड़ टन रहेगा। 2018-19 विपणन वर्ष में 3.31 करोड़ टन गन्‍ने का उत्‍पादन हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement