Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Cairn के साथ उत्पादन सहभागिता समझौते की अवधि बढाने पर निर्णय दो माह में करे सरकार: हाई कोर्ट

Cairn के साथ उत्पादन सहभागिता समझौते की अवधि बढाने पर निर्णय दो माह में करे सरकार: हाई कोर्ट

हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को Cairn India के साथ राजस्थान तेल परियोजना के बारे में PSC की अवधि बढ़ाने के विषय में दो महीने के भीतर निर्णय करने को कहा है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: November 07, 2016 19:32 IST
नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को Cairn India के साथ राजस्थान तेल परियोजना के बारे में उत्पादन सहभागिता समझौते (PSC) की अवधि बढ़ाने के विषय में साफ-साफ दो महीने के भीतर निर्णय करने को कहा है। ब्रिटेन के वेदांता समूह की इस कंपनी का राजस्थान ब्लॉक से 2020 तक तेल उत्पादन करने का समझौता है। वह इसका विस्तार 2030 तक कराना चाहती है।

यह भी पढ़ें : Samsung के बाद अब Reliance Lyf स्मार्टफोन में हुआ ब्लास्ट, यूजर ने ट्वीट के जरिए किया दावा

अदालत ने ये कहा

  • न्यायमर्ति संजीव सचदेव ने केंद्र को Cairn और ONGC के साथ उस तेल ब्लॉक के बारे में हुए PSC को 2030 तक बढाने के बारे में छह जनवरी 2017 तक निर्णय करने को कहा है।
  • मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी।
  • अदालत ने कहा है कि यह निर्णय करते समय इसे अपने मामलों में विस्तार चाह रही अन्य कंपनियों के संबंध में विचार की जा रही नीति के साथ न जोड़ा जाए।

यह भी पढ़ें : ब्रिटिश PM ने अपने भाषण में किया Tata Group का जिक्र, Tata को बताया ब्रिटेन का सबसे बड़ा एंप्‍लॉयर

सरकार ने दी थी ये दलील

  • सरकार ने अदालत से कहा था कि वह PSC की अवधि बढ़ाने के बारे में एक समान नीति पेश करने वाली है।
  • इसी संदर्भ में सरकार की ओर से इस मामले में निर्णय के लिए 31 जनवरी 2017 तक तीन महीने का समय और मांगा गया था।
  • अदालत ने कहा कि प्रत्येक PSC अलग-अलग है। सबको एक साथ नहीं रखा जा सकता।

अदालत ने सरकार को Cairn के मामले में 14 दिसंबर, 2015 के आदेश के अनुसार कोई निर्णय करने को कहा है। उसके अनुसार ONGC को छह सप्ताह के अंदर निर्णय करना था और उसके बाद सरकार को तीन माह के अंदर अपना निर्णय करने को कहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement