Saturday, May 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. घरेलू बाजार में कारों की बिक्री मई में घटी, मोटरसाइकिल की सेल 3.37 फीसदी बढ़कर 9.85 लाख यूनिट रही

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री मई में घटी, मोटरसाइकिल की सेल 3.37 फीसदी बढ़कर 9.85 लाख यूनिट रही

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री मई माह में 0.86 फीसदी की आंशिक गिरावट के साथ 1,58,996 यूनिट रही। पिछले साल के इसी महीने में 1,60,371 यूनिट थी।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: June 09, 2016 17:05 IST
मई में घटी कारों की घरेलू बिक्री, 3.37 फीसदी ज्‍यादा बिकीं मोटरसाइकिलें- India TV Paisa
मई में घटी कारों की घरेलू बिक्री, 3.37 फीसदी ज्‍यादा बिकीं मोटरसाइकिलें

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में कारों की बिक्री मई माह में 0.86 फीसदी की आंशिक गिरावट के साथ 1,58,996 यूनिट रही। पिछले साल के इसी महीने में 1,60,371 यूनिट थी। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 3.34 फीसदी बढ़कर 9,85,158 यूनिट रही जो पिछले साल के इसी महीने में 9,53,311 यूनिट थी।

दोपहिया वाहनों की बिक्री 9.75 फीसदी बढ़ी

मई माह में दोपहिया वाहनों की बिक्री 9.75 फीसदी बढ़कर 15,15,556 यूनिट हो गई। सियाम ने कहा कि मई में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 16.89 फीसदी बढ़कर 57,089 यूनिट रही। विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 9.89 फीसदी बढ़कर 18,50,764 यूनिट हो गई जो मई 2015 में 16,84,263 यूनिट थी।

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 10.3 फीसदी बढ़ी

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री मई में 10.3 फीसदी बढ़कर 87,414 इकाई रही। इसमें जगुआर लैंड रोवर वाहन शामिल हैं। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने मई 2015 में 79,244 यूनिट बेचे। यात्री वाहन श्रेणी में वैश्विक बिक्री पिछले महीने 9.68 फीसदी बढ़कर 55,039 यूनिट रही जो मई 2015 में 50,181 यूनिट थी। लक्जरी ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की बिक्री पिछले महीने 18.84 प्रतिशत बढ़कर 46,204 इकाई रही जो मई 2015 में 38,879 इकाई थी।

यह भी पढ़ें- For Affordable Drive: बेहतरीन फीचर्स और किफायती मेंटेनेंस, ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 5 पैसा वसूल गाड़ियां

यह भी पढ़ें- Report: ऑस्ट्रेलिया में पेट्रोल की कीमत 17 साल में सबसे कम, भारत में कब होगा ऐसा?

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement