Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने स्‍टील और एल्‍यूमीनियम पर आयात शुल्क लगाने के आदेश को पहनाया अमली जामा

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने स्‍टील और एल्‍यूमीनियम पर आयात शुल्क लगाने के आदेश को पहनाया अमली जामा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्पात के आयात पर 25 प्रतिशत और एल्यूमीनियम पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ट्रंप के इस कदम से वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ सकता है।

Manish Mishra Edited by: Manish Mishra
Published on: March 09, 2018 13:24 IST
Donald Trump- India TV Paisa
Donald Trump

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्पात के आयात पर 25 प्रतिशत और एल्यूमीनियम पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ट्रंप के इस कदम से वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ सकता है। अमेरिका का यह विवादित शुल्क 15 दिन के भीतर ही अमल में आ गया। अमरिका में इस्पात और एल्यूमीनियम के आयात पर शुल्क लगाने के इस कदम से शुरुआती तौर पर चीन से होने वाला आयात सबसे ज्‍यादा प्रभावित होगा।

बहरहाल केवल दो देशों - कनाडा और मैक्सिको - को ही इससे छूट दी गई है। यह छूट भी तब तक ही होगी जब तक कि उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) को लेकर बातचीत पूरी नहीं हो जाती है। ट्रंप ने आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि अन्य देशों को यदि वह स्‍टील और एल्यूमीनियम आयात शुल्क से छूट चाहते हैं तो उन्हें अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधियों (यूएसटीआर) से बातचीत करनी होगी।

अमेरिका का कहना है कि यदि शुल्क अमेरिकी शुल्कों के अनुरूप नहीं होते हैं तो वह चीन और भारत जैसे देशों पर उन्हीं के अनुरूप शुल्क थोपेगा। बहरहाल, अमेरिका ने इस्पात और एल्यूमीनियम पर जो आयात शुल्क लगाया है उसके जवाब में अमेरिका के बड़े व्यापारिक भागीदार यूरोपीय संघ और चीन भी शुल्क लगा सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement