Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 1 से 14 अप्रैल के दौरान देश का निर्यात बढ़कर 13.72 अरब डॉलर रहा, सरकार ने जारी किए आंकड़े

1 से 14 अप्रैल के दौरान देश का निर्यात बढ़कर 13.72 अरब डॉलर रहा, सरकार ने जारी किए आंकड़े

पिछले साल अप्रैल में कोविड-19 की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते निर्यात में रिकॉर्ड 60 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 16, 2021 15:14 IST
Exports rise to USD 13.72 bn during Apr 1-14- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Exports rise to USD 13.72 bn during Apr 1-14

नई दिल्‍ली। देश का निर्यात इस साल एक से 14 अप्रैल के दौरान बढ़कर 13.72 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय के अस्थायी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। मुख्य रूप से इंजीनियरिंग और रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन की वजह से निर्यात बढ़ा है। पिछले साल एक से 14 अप्रैल के दौरान निर्यात का आंकड़ा 3.59 अरब डॉलर रहा था।

पिछले साल अप्रैल में कोविड-19 की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते निर्यात में रिकॉर्ड 60 प्रतिशत की गिरावट आई थी। आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में देश का आयात बढ़कर 19.93 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो एक से 14 अप्रैल, 2020 के दौरान 6.54 अरब डॉलर रहा था। मंत्रालय अप्रैल, 2021 के निर्यात के अंतिम आंकड़े मई के मध्य में जारी करेगा। मार्च में निर्यात 60.29 प्रतिशत बढ़कर 34.45 अरब डॉलर रहा था। बीते पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में निर्यात 7.26 प्रतिशत घटकर 290.63 अरब डॉलर रहा था। 

बोट को क्वालकॉम वेंचर्स से वित्तपोषण मिला

उपभोक्ता प्रौद्योगिकी उत्पाद ब्रांड बोट ने कहा है कि उसे क्वालकॉम इन्कॉरपोरेटेड की निवेश इकाई क्वालकॉम वेंचर्स से वित्तपोषण मिला है। हालांकि, बोट ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उसके कितना कोष मिला है। कंपनी ने कहा है कि इस निवेश के जरिये वह विभिन्न क्षेत्रों में नए ऑडियो और लाइफस्टाइल उत्पाद पेश कर सकेगी। साथ ही इसके जरिये वह अपनी शोध एवं विकास तथा विनिर्माण क्षमता बढ़ाएगी।

बोट के सह-संस्थापक समीर मेहता ने बयान में कहा कि क्वालकॉम वायरलेस प्रौद्योगिकी में दुनिया की अग्रणी कंपनी है। दोनों कपनियां भारत और दुनिया के लिए विश्वस्तरीय उत्पाद पेश करने की साझा सोच रखती हैं।

मरीजों की बढ़ती संख्‍या देख मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला...

Oppo 20 अप्रैल को भारत में लॉन्‍च करेगी पहला सस्‍ता 5G स्‍मार्टफोन, कीमत होगी इतनी

इस साल दो सरकारी बैंकों का होगा निजीकरण, NITI Aayog ने उठाया ये कदम

कोरोना को मात देने अरबपति मुकेश अंबानी आए आगे, उपचार के लिए जरूरी ये चीज कराएंगे मुफ्त में उपलब्‍ध

Bajaj ने Rs 55,494 में लॉन्‍च की CT110X मोटरसाइकिल, एक बार पेट्रोल फुल भरवाने पर चलेगी 700 किमी से ज्‍यादा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement