Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Rate: सोना-चांदी की कीमतों में शुक्रवार को हुआ ये बदलाव, जानिए आपके शहर में क्या हैं 22 और 24 कैरेट के भाव

Gold Rate: सोना-चांदी की कीमतों में शुक्रवार को हुआ ये बदलाव, जानिए आपके शहर में क्या हैं 22 और 24 कैरेट के भाव

सोना और चांदी एक बार फिर महंगा हो गया है। शुक्रवार को सोने की कीमत में मामूली उछाल देखने को मिला वहीं सराफा बाजार में चांदी की कीमतों में भी वृद्धि देखी गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 19, 2021 10:20 IST
सोना-चांदी की कीमतों...- India TV Paisa

सोना-चांदी की कीमतों में शुक्रवार को हुआ ये बदलाव, जानिए आपके शहर में क्या हैं 22 और 24 कैरेट के भाव 

सोना और चांदी एक बार फिर महंगा हो गया है। शुक्रवार को सोने की कीमत में मामूली उछाल देखने को मिला वहीं सराफा बाजार में चांदी की कीमतों में भी वृद्धि देखी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 मार्च को सोने की दरों में 1 ग्राम के लिए 32 रुपये की वृद्धि हुई। शुक्रवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 4,396 रुपये से बढ़कर 4,428 रुपये हो गई। वहीं चांदी में 7 रुपये के मामूली वृद्धि देखी गई। प्रति 10 ग्राम चांदी की दर 670 रुपये से बढ़कर शुक्रवार को 677 रुपये हो गई। 

सोना चांदी की कीमतों की जानकारी देने वाली वेबसाइट गुड रिटर्न के अनुसार, 22 कैरेट-गोल्ड की 10 ग्राम की कीमत गुरुवार को 43,960 रुपये से 320 रुपये बढ़ गई। वृद्धि के साथ इसकी कीमत 44,280 रुपये हो गई है। वहीं 24 कैरेट में भी 320 रुपये की बढ़ोतरी हुई। यह 44,960 रुपये के पूर्व 45,280 रुपये हो गई। चांदी की कीमत में शुक्रवार को मामूली बढ़त देखी गई। 

प्रमुख शहरों में सोने के भाव 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली में सोने की 22 कैरेट की दर 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। जबकि 24 कैरेट सोने के लिए यह समान मात्रा के लिए 48,380 रुपये है। दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों की बात करें तो चेन्नई में 22 कैरेट सोने के लिए 42,580 रुपये प्रति 10 ग्राम का भुगतान करना होगा। जबकि समान मात्रा के 24 कैरेट सोने के लिए लागत 46,450 रुपये है। दूसरी ओर कोलकाता में 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम के लिए 44,580 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि 24 कैरेट के लिए कीमत 47,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मुंबई में 22 कैरेट सोने का मूल्य 44280 रुपये प्रति दस ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने के लिए 45,280 रुपये देने होंगे।

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

मेट्रो शहरों में चांदी की दरें

चांदी की दर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में एक किलोग्राम के लिए 67,700 रुपये थी, इन शहरों में यह दर समान है। हालांकि, चेन्नई और हैदराबाद में धातु की समान मात्रा के लिए 72,500 रुपये का भुगतान करना होगा।

सोने की अंतर्राष्ट्रीय कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोने की दर 0.33 प्रतिशत घटकर 1,730.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रह गई। इसी तरह, पिछले 30 दिनों में इसके प्रदर्शन में भी 3.50 प्रतिशत की कमी आई है जो कि USD 62.80 के बराबर है।

पढें-  दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, ​जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक

पढ़ें-   यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री

गुरुवार को ये थीं दरें 

गुरुवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 105 रुपये उछलकर 44,509 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पहले कारोबारी सत्र में कीमत धातु 44,404 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के वरिष्‍ठ विश्‍लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक स्‍तर पर सोने की कीमतों में आई तेजी की वजह से गुरुवार को घरेलू बाजार में दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने के दाम में 105 रुपये का उछाल आया है। चांदी भी 1073 रुपये उछलकर 67,364 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो इससे पहले बुधवार को 66,291 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।  मोतीलाल ओसवाल फाइनांशियल सर्विसेस के वाइस प्रेसिडेंट कमोडिटीज रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा कि यूएस फेडरल द्वारा अपनी नीतिगत दरों में स्थिरता बनाए रखने के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई है। यूएस फेड ने कहा कि वह 2023 कि ब्‍याज दरों को शून्‍य के आसपास ही रखेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement