Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Rate 28 May: सोने में लगातार गिरावट जारी, जानें आज के नए दाम

Gold Rate 28 May: सोने में लगातार गिरावट जारी, जानें आज के नए दाम

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 201 रुपये की गिरावट के साथ 48,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: May 28, 2021 20:42 IST
Gold Rate 28 May: सोने में लगातार गिरावट जारी, जानें आज के नए दाम- India TV Paisa
Photo:FILE

Gold Rate 28 May: सोने में लगातार गिरावट जारी, जानें आज के नए दाम

नयी दिल्ली: कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 201 रुपये की गिरावट के साथ 48,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 201 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 1,960 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.25 प्रतिशत की हानि के साथ 1,893.80 डॉलर प्रति औंस रह गया।

कमजोर मांग से तांबा वायदा कीमतों में गिरावट

घरेलू हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को तांबा की कीमत 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 760.95 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव नौ रुपये यानी 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 760.95 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 4,290 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से तांबा वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना से मार्च के अंत तक जुटाए गए 25,702 करोड़ रुपये 

सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना के जरिये इसकी शुरुआत से लकर इस साल मार्च अंत तक 25,702 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। रिजर्व बैंक की बृहस्पतिवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। यह योजना नवंबर, 2015 में शुरू की गई थी। इसका मकसद सोने की हाजिर मांग को कम करना और सोने की खरीद में काम आने वाली घरेलू बचत को वित्तीय बचत में लाना है। रिजर्व बैंक ने 2020-21 में 16,049 करोड़ रुपये की राशि की बॉन्ड की 12 किस्तें जारी कीं। मात्रा के हिसाब से यह 32.35 टन बैठता है। 

वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर, 2015 में शुरुआत के बाद से एसजीबी योजना से 25,702 करोड़ रुपये (63.32 टन) जुटाए गए हैं। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में मई, 2021 से सितंबर, 2021 के दौरान बॉन्ड की छह किस्तें जारी करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार की ओर से रिजर्व बैंक बॉन्ड जारी करता है। योजना की दूसरी किस्त के तहत खरीद शुक्रवार को बंद होगी। तीसरी किस्त 31 मई से चार जून तक खुलेगी। इसकी पहली किस्त 17 मई से 21 मई तक खुली थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement