Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सस्‍ती दर पर मिलेगा घर और कार लोन, सरकार ने अर्थव्‍यवस्‍था में जान फूंकने के लिए की उपायों की घोषणा

सस्‍ती दर पर मिलेगा घर और कार लोन, सरकार ने अर्थव्‍यवस्‍था में जान फूंकने के लिए की उपायों की घोषणा

सरकार ने ऋण प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए पीएमएलए नियमों और आधार नियमन में आवश्यक बदलाव करने का भी फैसला लिया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 24, 2019 11:50 IST
Home, vehicle, other retail loans to become cheaper, says FM- India TV Paisa
Photo:HOME, VEHICLE, OTHER RETA

Home, vehicle, other retail loans to become cheaper, says FM

नई दिल्‍ली। सरकार ने शुक्रवार को अर्थव्‍यवस्‍था में जान फूंकने के लिए कई उपायों की घोषणा की है। सरकार ने घर, वाहन और उपभोग की वस्‍तुओं को खरीदने के लिए बैंकों और एनबीएफसी के जरिये सस्‍ता और पर्याप्‍त ऋण उपलब्‍ध सुनिश्चित कराने की घोषणा की है।

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने आरबीआई द्वारा रेपो रेट में की जाने वाली कटौती का फायदा एमसीएलआर घटाने के जरिये ग्राहकों तक पहुंचाने का आश्‍वासन दिया है।

उन्‍होंने बताया कि बैंक रेपो रेट और एक्‍सर्टनल बेंचमार्क से जुड़े लोन प्रोडक्‍ट्स लेकर आएंगे, जिससे होम, ऑटो और अन्‍य रिटेल लोन की मासिक किस्‍त में कमी आएगी। मंत्री ने कहा कि सरकार ने नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) के जरिये हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को अतिरिक्‍त 20,000 की वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराने का फैसला किया है। इसके बाद कुल सहायता बढ़कर 30,000 करोड़ रुपए हो जाएगी।

सरकार ने एनबीएफसी और एचएफसी की 1 लाख करोड़ रुपए तक की पूल्‍ड संपत्ति खरीदने के लिए आंशिक क्रेडिट स्‍कीम की भी घोषणा की है, इस योजना की निगरानी प्रत्‍येक बैंक में उच्‍च स्‍तर पर की जाएगी। एनबीएफसी को जारी पुर्नभुगतान नोटिस की निगरानी भी बैंकों द्वारा की जाएगी।  

मंत्री ने कहा कि एनबीएफसी को आधार प्रमाणित बैंक केवाईसी का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी ताकि प्रक्रिया में दोहराव को रोका जा सके। सरकार ने ऋण प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए पीएमएलए नियमों और आधार नियमन में आवश्‍यक बदलाव करने का भी फैसला लिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement