Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हुंडई लॉन्च करेगी दो नए मॉडल, मंहगी कारों के सेगमेंट में शीर्ष स्थान पर नजर

हुंडई लॉन्च करेगी दो नए मॉडल, मंहगी कारों के सेगमेंट में शीर्ष स्थान पर नजर

बिक्री के लिहाज से प्रमुख कंपनियों में शामिल हुंडई मोटर इंडिया मंहगी कारों के सेगमेंट में पहले स्थान प्राप्त करने की तैयारी में है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: April 05, 2016 12:49 IST
हुंडई इस साल लॉन्च करेगी दो नई कारें, लग्जरी सेगमेंट पर होगा कंपनी का फोकस- India TV Paisa
हुंडई इस साल लॉन्च करेगी दो नई कारें, लग्जरी सेगमेंट पर होगा कंपनी का फोकस

नई दिल्ली। बिक्री के लिहाज से प्रमुख कंपनियों में शामिल हुंडई मोटर इंडिया मंहगी कारों के सेगमेंट में पहले स्थान प्राप्त करने की तैयारी में है। इसके लिए उसने इस साल दो मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी ने 2015-16 में घरेलू बाजार में 4.84 लाख इकाई की बिक्री की जो उसकी अब तक की सर्वोच्च वार्षिक बिक्री है। हुंडई 10 लाख रुपए से 20 लाख रुपए की कार वाले सेंगमेंट में नंबर-1 कंपनी बनना चाहती है।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, क्रेटा भारत में 10 लाख रुपए से अधिक की कारों के बाजार में सबसे अधिक बिकी है। हमें बाजार में अच्छी तरह स्वीकार किया गया है और अब हम 10-20 लाख रुपए की कार वाले खंड में शीर्ष स्थान प्राप्त करना चाहते हैं।

वित्त वर्ष 2015-16 के लिए एचएमआईएल की बिक्री 15.1 फीसदी बढ़कर 4,84,324 इकाई के उच्चतम स्तर पर रही जो 2014-15 में 4,20,668 इकाई थी। घरेलू कार सेगमेंट में कंपनी की हिस्सेदारी में 17 प्रतिशत से अधिक है जो अब तक का उच्चतम स्तर है। चालू वित्त वर्ष के लिए बिक्री परिदृश्य के बारे में पूछने पर श्रीवास्तव ने कहा, भारतीय वाहन उद्योग वृद्धि के लिहाज से चुनौतियों का सामना कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि उद्योग 5-7 फीसदी की दर से ग्रोथ दर्ज करेगा। हम चाहेंगे कि चालू वित्त वर्ष के दौरान घरेलू बाजार में पांच लाख इकाई बेचें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement