Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आइडिया ने 6 प्रमुख बाजारों में शुरू की VoLTE सेवा, 10जीबी डाटा देगी फ्री में

आइडिया ने 6 प्रमुख बाजारों में शुरू की VoLTE सेवा, 10जीबी डाटा देगी फ्री में

देश की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता आइडिया सेल्‍यूलर ने छह प्रमुख बाजारों-महाराष्ट्र एवं गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़- में अपनी VoLTE (वॉयस ओवर एलटीई) सेवा प्रारंभ की है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 01, 2018 19:47 IST
mobile call- India TV Paisa

mobile call

 

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता आइडिया सेल्‍यूलर ने छह प्रमुख बाजारों-महाराष्ट्र एवं गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़- में अपनी VoLTE (वॉयस ओवर एलटीई) सेवा प्रारंभ की है। इन बाजारों में आइडिया ग्राहक दो मई से वोल्‍ट टेक्नॉलॉजी का उपयोग कर सकेंगे।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि आइडिया वोल्‍ट 4जी वोल्‍ट नेटवर्क पर हाई डेफीनेशन वॉयस सेवा देती है, जो बैकग्राउंड नॉइज कम कर स्टैंडर्ड वॉयस कॉल की तुलना में ज्यादा प्राकृतिक वॉयस प्रदान करता है। यह तीव्र कॉल कनेक्शन एवं बैटरी का बेहतर यूटिलाइजेशन भी प्रदान करता है। बयान में आगे कहा गया है कि इसके द्वारा ग्राहक वॉयस कॉल पर रहते हुए बिना रुकावट 4जी इंटरनेट का अनुभव ले सकते हैं।

आइडिया वोल्‍ट द्वारा ग्राहक जब भी 4जी नेटवर्क से बाहर जाते हैं, तो वे सिंगल रेडियो वॉयस कॉल कंटीन्‍युटी (एसआरवीसीसी) द्वारा अपने आप 3जी, 2जी नेटवर्क से जुड़ जाते हैं, जिससे कॉल कनेक्‍टीविटी लगातार बनी रहती है। कंपनी ने कहा कि ग्राहक आइडिया की वोल्‍ट सेवा द्वारा सभी मोबाइल और लैंडलाइन नेटवर्क पर कॉल कर सकेंगे।

आइडिया सेल्‍यूलर के मुख्य विपणन अधिकारी शशि शंकर ने कहा कि आइडिया वोल्‍ट को लॉन्‍च करना ग्राहकों को डिजिटली कनेक्ट करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह आइडिया की मोबिलिटी की यात्रा में बड़ी उपलब्धि है। हमारा उद्देश्य नई टेक्नॉलजी द्वारा अपने ग्राहकों को बेहतर एवं श्रेष्ठ कॉल गुणवत्ता प्रदान करना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement