Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. खाने के तेल से भी चलेगी कार! इंडियन ऑयल ने की ये बड़ी घोषणा

खाने के तेल से भी चलेगी कार! इंडियन ऑयल ने की ये बड़ी घोषणा

आप घर में जिस तेल से खाना बनाते हैं, कढ़ाई में बचा वह तेल आपकी कार में ईंधन के रूप में भी उपयोग में आ सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 06, 2021 16:04 IST
खाने के तेल से भी चलेगी...- India TV Paisa
Photo:FILE

खाने के तेल से भी चलेगी कार, इंडियन ऑयल ने की ये बड़ी घोषणा

आप घर में जिस तेल से खाना बनाते हैं, कढ़ाई में बचा वह तेल आपकी कार में ईंधन के रूप में भी उपयोग में आ सकता है। दरअसल कई बार जल चुके तेल को बार बार खाने में उपयोग में लाना हानिकारक हो सकता है। लेकिन यही हानिकारक तेल ईंधन में उपयोग आने वाले बायो​डीजल के रूप में प्रयोग आ सकता है। दरअसल इंडियन ऑयल ने दिल्ली में एक ऐसा बायोडीजल पेश किया है जो इसी जला हुए खाद्य तेल का इस्तेमाल करके बनाया जाता है।

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने होटलों तथा रेस्टोरेंट में इस्तेमाल हो चुके तेल से बायोडीजल तैयार कर दिल्ली के बाजार में पेश किया है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कंपनी के दिल्ली में टीकरी कलां स्थित डिपो से इस बायोडीजल की पहली खेप रवाना की। प्रधान ने कहा कि बचे हुए खाने के तेल से ईंधन बनाने का काम 'रंधन से ईंधन' योजना के तहत किया गया। इस पहल का देश को आर्थिक रूप से भी फायदा होगा क्योंकि ये देश में घरेलू बायोडीजल की आपूर्ति बढ़ाएगा और बाहर से तेल आयात पर निर्भरता को कम करेगा। 

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर ने कहा कि इस पहल से होटलों में खराब तेल का उपयोग भी कम होगा। बायोडीजल में बचे हुए खाद्य तेल का इस्तेमाल एक बड़ी उप्लब्धि है, लेकिन फीडस्टॉक की उपलब्धता एक चुनौती बनी हुई है। इस योजना को पेश करते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि बार-बार एक ही तेल का रसोई में इस्तेमाल सेहत के लिए हानिकारक होता है। इससे हाइपरटेंशन, एथेरोस्क्लेरासिस, लीवर से जुड़ी बीमारियां और अल्ज़ाइमर इत्यादि की शिकायत होती है।

पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां

पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव

पढ़ें- बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement