Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोने में पैसा लगाना ज्यादा फायदेमंद समझ रहे हैं लोग, एक साल में 4 गुना बढ़ा निवेश

सोने में पैसा लगाना ज्यादा फायदेमंद समझ रहे हैं लोग, एक साल में 4 गुना बढ़ा निवेश

एम्फी के आंकड़ों के अनुसार हाल में समाप्त वित्त वर्ष में निवेशकों ने गोल्ड से जुड़े 14 ईटीएफ में शुद्ध रूप से 6,919 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह 2019-20 में हुए 1,614 करोड़ रुपये के निवेश का चार गुना है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: April 11, 2021 13:43 IST
गोल्ड ईटीएफ में निवेश 4...- India TV Paisa
Photo:PTI

गोल्ड ईटीएफ में निवेश 4 गुना बढ़ा

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के बीच अनिश्चितता के चलते निवेशकों का सोने में सुरक्षित निवेश की ओर आकर्षण बढ़ा है। बीते वित्त वर्ष 2020-21 में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में निवेशकों ने 6,900 करोड़ रुपये की निवेश किया है। यह लगातार दूसरा वित्त वर्ष रहा जबकि गोल्ड ईटीएफ में निवेश हुआ है। वहीं इससे पहले 2013-14 से गोल्ड ईटीएफ से लगातार निकासी देखने को मिली थी। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

सोने में कितना बढ़ा निवेश

एम्फी के आंकड़ों के अनुसार हाल में समाप्त वित्त वर्ष में निवेशकों ने गोल्ड से जुड़े 14 ईटीएफ में शुद्ध रूप से 6,919 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह 2019-20 में हुए 1,614 करोड़ रुपये के निवेश का चार गुना है। इससे पहले 2018-19 में गोल्ड ईटीएफ से शुद्ध रूप से 412 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। 2017-18 में गोल्ड ईटीएफ से 835 करोड़ रुपये, 2016-17 में 775 करोड़ रुपये, 2015-16 में 903 करोड़ रुपये, 2014-15 में 1,475 करोड़ रुपये और 2013-14 में 2,293 करोड़ रुपये निकाले गए थे।  माईवेल्थग्रोथ.कॉम के सह-संस्थापक हर्षद चेतनवाला ने कहा कि इस बात की संभावना काफी कम है कि चालू वित्त वर्ष में भी गोल्ड ईटीएफ में इतना ही निवेश हो।

क्यों बढ़ी सोने की चमक

जानकारों की माने तो सोने में निवेश कोरोना के बाद आई अनिश्चितता की वजह से बढ़ रहा है। बीते साल सोने की कीमतों ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज की थी। वहीं साल के अंत में आई कई ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट में अनुमान दिया गया था कि साल 2021 में सोने की कीमत एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है। सोने में इसी तेजी के अनुमान से उत्साहित निवेशक ईटीएफ में निवेश कर रहे हैं। वहीं कोरोना के नए संक्रमण की रफ्तार से भी निवेशकों का सुरक्षित विकल्प की तरफ आकर्षण बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें:  आधार का हुआ है गलत इस्तेमाल? इस आसान तरीके से करें चेक

यह भी पढ़ें:  गांवों में खत्म होंगे जमीनी विवाद, 24 अप्रैल से देश भर में शुरू होगी स्वामित्व योजना

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement