Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Infosys Q2 Result: लाभ 10% बढ़कर रहा 4,110 करोड़ रुपए, राजस्‍व में हुई 17 प्रतिशत से अधिक वृद्धि

Infosys Q2 Result: लाभ 10% बढ़कर रहा 4,110 करोड़ रुपए, राजस्‍व में हुई 17 प्रतिशत से अधिक वृद्धि

आईटी दिग्‍गज इंफोसिस (Infosys) ने मंगलवार को चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्‍तीय परिणामों की घोषणा की।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: October 16, 2018 18:08 IST
Infosys- India TV Paisa
Photo:INFOSYS

Infosys

नई दिल्‍ली। आईटी दिग्‍गज इंफोसिस (Infosys) ने मंगलवार को चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्‍तीय परिणामों की घोषणा की। कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर 2018 तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 10.30 प्रतिशत बढ़कर 4,110 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 3,726 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।  इंफोसिस ने शेयरधारकों के लिए 7 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। 

इंफोसिस ने अपनी विज्ञप्ति में बताया है कि जुलाई-सितंबर 2018 तिमाही में उसका राजस्‍व भी 17.30 प्रतिशत बढ़कर 20,609 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी के कुल राजस्‍व में डिजिटल इकाई की हिस्‍सेदारी 31 प्रतिशत रही है। वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए कंपनी ने अपने राजस्‍व वृद्धि का अनुमान 6-8 प्रतिशत बनाए रखा है। कंपनी ने चालू वित्‍त वर्ष के लिए अपने ऑपरेटिंग मार्जिन अनुमान को भी 22-24 प्रतिशत की दर पर ही स्थिर रखा है।

इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पा‍रेख ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 2 अरब डॉलर से अधिक की डील हासिल करना यह दिखाता है कि हमारा ग्राहक आधार लगातार बढ़ रहा है और इससे निकट भविष्‍य में हमें बेहतर वृद्धि हासिल करने का अनुमान है।

डॉलर के लिहाज से कंपनी का राजस्‍व सालाना आधार पर 7.1 प्रतिशत वृद्धि के साथ 292.1 करोड़ डॉलर रहा है जो तिमाही आधार पर 3.2 प्रतिशत वृद्धि को दिखाता है। डॉलर में कंपनी का मुनाफा सालाना आधर पर 0.5 प्रतिशत बढ़कर 58.1 करोड़ डॉलर रहा, जो तिमाही आधार पर 8.8 प्रतिशत अधिक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement