
Jeff Bezos’ India visit: Amazon CEO pays tribute to Mahatma Gandhi
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस तीन दिवसीय भारत दौरे के लिए 14 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचे। अपने पहले दिन बेजोस ने राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया।
अमेजन सीईओ 15 जनवरी को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले अमेजन संभव कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे यहां भारत में निवेश और रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
अमेजन सीईओ जेफ बेजोस यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। बेजोस का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब लघु उद्यमी पूरे देश में ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।
बेजोस ने भारत में उस समय कदम रखा है जब एक दिन पहले ही भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ बड़े डिस्काउंट और विक्रेताओं के साथ साठगांठ करने के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया है।