Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन के शेयर 14 फरवरी को एनएसई पर होंगे सूचीबद्ध

महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन के शेयर 14 फरवरी को एनएसई पर होंगे सूचीबद्ध

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन के शेयर सूचीबद्ध करने के आवेदन को मंजूरी दे दी है।

Written by: India TV Business Desk
Published : February 13, 2020 13:50 IST
Mahindra EPC, NSE , Mahindra- India TV Paisa

Mahindra EPC Irrigation shares to be listed on NSE on 14 February 2020

नयी दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन के शेयर सूचीबद्ध करने के आवेदन को मंजूरी दे दी है। महिंद्रा ईपीसी के शेयर 14 फरवरी को एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। कंपनी ने गुरुवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) को दी सूचना में यह घोषणा की। कंपनी ने बीएसई को बताया, हम सूचित करना चाहते हैं कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिडेट ने सूचीबद्धता के लिए हमारे आवेदन को मंजूरी दे दी है और हमारे इक्विटी शेयर 14 फरवरी को सूचीबद्ध होंगे। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा का शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत घटकर 380 करोड़ रुपए

महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 73 प्रतिशत घटकर 380 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,396 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षावधि में कंपनी की आय 12,120 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त की इसी अवधि में कंपनी की आय 12,893 करोड़ रुपये थी। तीसरी तिमाही में कंपनी की वाहन बिक्री 1,23,353 इकाई रही यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की 1,33,508 इकाई से आठ प्रतिशत कम है। समीक्षावधि में कंपनी के ट्रैक्टर की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 81,435 इकाई रही। वहीं कंपनी का निर्यात 22 प्रतिशत घटकर 9,633 वाहन रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement