Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Mahindra ने Auto Expo 2020 में लॉन्‍च किया सबसे सस्‍ता इलेक्ट्रिक वाहन, 8.25 लाख रुपए में आएगी eKUV100

Mahindra ने Auto Expo 2020 में लॉन्‍च किया सबसे सस्‍ता इलेक्ट्रिक वाहन, 8.25 लाख रुपए में आएगी eKUV100

ई-केयूवी100 एक बार चार्ज करने के बाद 147 किलोमीटर तक जा सकती है। इसमें स्वचालित गियर हैं और इसकी बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 05, 2020 19:18 IST
Mahindra launches eKUV100 priced at Rs 8.25 lakh- India TV Paisa

Mahindra launches eKUV100 priced at Rs 8.25 lakh

ग्रेटर नोएडा। घरेलू दिग्‍गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी केयूवी100 का इलेक्ट्रिक संस्करण बुधवार को यहां ऑटो एक्‍सपो में पेश किया। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार की फेम योजना के लाभ जोड़ने के बाद दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 8.25 लाख रुपए से शुरू होगी। कंपनी ने दावा किया है कि ई-वाहन श्रेणी में यह देश की सबसे किफायती कार है।

ई-केयूवी100 एक बार चार्ज करने के बाद 147 किलोमीटर तक जा सकती है। इसमें स्वचालित गियर हैं और इसकी बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकता है। इसकी बैटरी एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इसके अलावा ई-एक्सयूवी300 को भी प्रदर्शित किया। यह 2021 की दूसरी छमाही तक बाजार में उपलब्ध होगी।

इसके अलावा कंपनी ने अपनी एटोन को भी पेश किया, जो एक नए जमाने का शहरी परिवहन साधन है। वहीं फनस्टर कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार भी पेश की जिसमें छत को अपनी सुविधा अनुसार लगाने और हटाने का विकल्प है। कंपनी के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि अपनी ई-वाहन श्रेणी के लिए कंपनी वहनीयता के सिद्धांत का पालन करती है। कंपनी ने ई-वाहन श्रेणी के लिए 1,700 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इसके अलावा कंपनी 500 करोड़ रुपए की लागत से बेंगलुरू में एक शोध-विकास केंद्र भी बना रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement