Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. राम मंदिर ट्रस्ट पर पीएम मोदी का बयान आचार संहिता का उल्लंघन नहीं: चुनाव आयोग

राम मंदिर ट्रस्ट पर पीएम मोदी का बयान आचार संहिता का उल्लंघन नहीं: चुनाव आयोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर ट्रस्ट बनाए जाने वाले बयान पर चुनाव आयोग ने कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 05, 2020 04:21 pm IST, Updated : Feb 05, 2020 07:49 pm IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर ट्रस्ट बनाए जाने वाले बयान पर चुनाव आयोग ने कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि 'उनकी कैबिनेट से राम मंदिर ट्रस्ट को मंजूरी मिल गई है। अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए जो ट्रस्ट बनेगा उसका नाम 'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' होगा।' पीएम मोदी के इस बयान को आचार संहिता के उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा था। 

दरअसल, दिल्ली के सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि पीएम द्वारा 'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' का ऐलान करना आचार संहिता का उल्लंघन है। जिसपर अब चुनाव आयोग ने साफ कर दिया कि यह बयान आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' का ऐलान लोकसभा में किया।

उन्होंने कहा था कि "सुबह केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में राम मंदिर को लेकर अहम फैसले लिए गए हैं। मेरी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार श्रीराम जन्मस्थली पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए और इससे संबंधी अन्य विषयों के लिए एक विशाल योजना तैयार की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक एक स्वायत्त ट्रस्ट श्रीरामजन्मभूमि के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया है।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement