सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में ड्राइवरलेस वेमो रोबो टैक्सी ने बड़ा कमाल कर दिया है। वेमो ने एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने और कार में ही बच्चे को जन्म देने के बाद इमरजेंसी को भांपकर खुद के सेंस से उसे अस्पताल पहुंचा दिया। रोबो टैक्सी के इस कमाल ने सबको हैरान कर दिया है।
सैन फ्रांसिस्को में चलती हैं ड्राइवरलेस वेमो टैक्सियां
सैन फ्रांसिस्को में चलने वाली बिना ड्राइवर वाली वेमो की सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सियां अब तक ज्यादातर नकारात्मक वजहों से वायरल हुई थीं। वह कभी सैन फ्रांसिस्को की मशहूर बोडेगा बिल्ली की मौत का कारण बनीं, तो कभी पुलिस के सामने अवैध यू-टर्न मारकर भाग गईं, क्योंकि टिकट काटने के लिए ड्राइवर ही नहीं था। लेकिन इस हफ्ते वेमो खुशखबरी लेकर आई। सैन फ्रांसिस्को की एक महिला ने सोमवार को वेमो रोबोटैक्सी के अंदर ही बच्चे को जन्म दे दिया। महिला यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सैन फ्रांसिस्को (UCSF) मेडिकल सेंटर जा रही थीं, तभी उनके प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और बच्चा गाड़ी में ही पैदा हो गया।
रोबो टैक्सी ने खुद पहुंचा दिया महिला को अस्पताल
वेमो के प्रवक्ता ने बुधवार को बयान में कहा कि कंपनी की राइडर सपोर्ट टीम ने गाड़ी के अंदर “अनियमित गतिविधिफ़ का पता लगाया और तुरंत महिला से संपर्क किया साथ ही 911 (इमरजेंसी) को भी अलर्ट कर दिया। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के स्वामित्व वाली वेमो ने यह नहीं बताया कि गाड़ी को कैसे पता चला कि कुछ गड़बड़ है, लेकिन कंपनी ने स्वीकार किया कि उसके वाहनों में अंदर-बाहर कैमरे और माइक्रोफोन लगे होते हैं। मगर बाद में पता चला कि रोबोटैक्सी अपने आप मां और नवजात को एमरजेंसी सर्विस से पहले ही अस्पताल पहुंचा चुकी थी।
जच्चा-बच्चा स्वस्थ
UCSF की प्रवक्ता जेस बर्थोल्ड ने पुष्टि की कि मां और बच्चा अस्पताल लाए गए हैं। दोनों स्वस्थ हैं, लेकिन मां अभी इंटरव्यू के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वेमो ने कहा कि सफर के बाद गाड़ी को सर्विस से हटा कर पूरी तरह साफ-सफाई की गई।
कंपनी ने मजाकिया लहजे में कहा, “यह पहली बार नहीं हुआ है। हम गर्व महसूस करते हैं कि हम बड़े-छोटे हर खास पल में भरोसेमंद सवारी हैं। कुछ सेकंड के नवजात से लेकर बरसों पुराने बुजुर्गों तक का ख्याल रखते हैं।” ड्राइवरलेस वेमो टैक्सियां भले ही विवादित हों, लेकिन वह सैन फ्रांसिस्को, सिलिकॉन वैली, लॉस एंजिल्स और फीनिक्स में फ्रीवे और इंटरस्टेट पर भी दौड़ रही हैं और इनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।
एक बार पुलिस को चकमा देकर भाग गई थी रोबो टैक्सी
इससे पहले हाल ही में सितंबर में एक वेमो ने “नो यू-टर्न” साइन के सामने ही गैर-कानूनी यू-टर्न मार दिया था। इसके बाद वह पुलिस को चकमा देकर भाग गई। पुलिस कुछ नहीं कर सकी। वहीं इसके बाद अक्टूबर में मिशन डिस्ट्रिक्ट की मशहूर बिल्ली किट कैट वेमो के नीचे कुचलकर मर गई थी।(एपी)
यह भी पढ़ें