Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. वेनेजुएला और अमेरिका के बीच युद्ध जैसी नौबत, ट्रंप ने जब्त कराया तेल टैंकर युक्त जहाज; मादुरो ने कहा-"तोड़ देंगे दांत"

वेनेजुएला और अमेरिका के बीच युद्ध जैसी नौबत, ट्रंप ने जब्त कराया तेल टैंकर युक्त जहाज; मादुरो ने कहा-"तोड़ देंगे दांत"

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं। ट्रंप ने वेनेजुएला के तट के पास तेल टैंकर युक्त जहाज जब्त करने की घोषणा की है। इससे वेनेजुएला भड़क उठा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 11, 2025 08:57 am IST, Updated : Dec 11, 2025 09:00 am IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (बाएं) और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (दाएं)- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (बाएं) और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (दाएं)

वाशिंगटन: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को वेनेजुएला का एक तेल टैंकर जब्त करा दिया है। इससे वेनेजुएला भड़क उठा है। राष्ट्रपति मादुरो ने दांत तोड़ने तक की धमकी दे डाली है। इसके बाद अमेरिका और वेनेजुएला में युद्ध जैसे हालात बनने लगे हैं। ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने वेनेजुएला के तट के पास एक तेल टैंकर जब्त किया है। बता दें कि इस व्यापारिक जहाज पर नियंत्रण लेने के लिए अमेरिकी बलों का उपयोग बेहद असामान्य है और यह ट्रंप प्रशासन की मादुरो पर दबाव बढ़ाने की नवीनतम कोशिश को चिह्नित करता है, जिस पर संयुक्त राज्य अमेरिका में नार्को-आतंकवाद का आरोप लगाया गया है।

अमेरिका ने कैरेबियन सागर में बढ़ा दी है सैन्य उपस्थिति

अमेरिका ने वेनेजुएला पर दबाव बनाने के लिए इस क्षेत्र में सबसे बड़ी सैन्य उपस्थिति दर्ज कराई है, जो कि पिछले कई दशकों में सर्वाधिक है। इसके अलावा अमेरिकी बलों ने कैरेबियन सागर तथा पूर्वी प्रशांत महासागर में कथित ड्रग तस्करी वाली नावों पर एक श्रृंखला की घातक स्ट्राइक की हैं। हालिया कार्रवाई के बाद ट्रंप ने कहा, "हमने अभी-अभी वेनेजुएला के तट पर एक टैंकर जब्त किया है-एक बड़ा टैंकर, बहुत बड़ा, वास्तव में अब तक का सबसे बड़ा जब्त किया गया। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं को बताया कि यह बहुत अच्छे कारण से जब्त किया गया। हालांकि ट्रंप ने अतिरिक्त विवरण नहीं दिए।

 

क्या दोनों सेनाओं में हो जाएगी भिड़ंत

ट्रंप के इस कदम से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के साथ अमेरिका का तनाव चरम पर पहुंच गया है। ट्रंप से पूछा गया कि जहाज जब्त करने के बाद उसके टैकरों में मौजूद तेल का क्या होगा। इस पर ट्रंप ने कहा, खैर, इसे हम रख लेंगे। एक अमेरिकी अधिकारी ने गुमनामी की शर्त पर कहा कि यह अमेरिकी कानून प्रवर्तन प्राधिकरण के तहत किया गया। तेल टैंकर पर रनर रक्षक के सदस्यों को हेलीकॉप्टर से विमानवाहक पोत यूएसएस जेराल्ड आर फोर्ड से तेल टैंकर तक ले जाया गया। फोर्ड पिछले महीने एक प्रमुख बल प्रदर्शन के बाद अन्य युद्धपोतों के बेड़े में शामिल होकर  कैरेबियन सागर में है।

 

कमांडो कार्रवाई के बाद जब्त किया टैंकर

एटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में ऑपरेशन में शामिल हेलीकॉप्टर्स में से एक के डेक से कुछ फीट ऊपर मंडराते हुए लोगों को तेजी से रस्सी से उतरते दिखाया गया है। इस वीडियो में बाद में तटर रक्षक के सदस्यों को अपने हथियार निकाले हुए जहाज के सुपरस्ट्रक्चर में घूमते देखा जा सकता है। बॉन्डी ने लिखा कि "कई वर्षों से, तेल टैंकर को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित किया गया है क्योंकि यह विदेशी आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने वाले अवैध तेल शिपिंग नेटवर्क में शामिल था।

 

वेनेजुएला ने लगाया समुद्री डकैती का आरोप

वेनेजुएला की सरकार ने एक बयान में कहा कि जब्ती "एक साफ-सुथरी चोरी और अंतरराष्ट्रीय समुद्री डकैती का कार्य है। इन परिस्थितियों में, वेनेजुएला के खिलाफ लंबे समय से चली आ रही आक्रामकता के वास्तविक कारणों का खुलासा अंततः हो गया है। यह हमेशा हमारी प्राकृतिक संपदा, हमारे तेल, हमारी ऊर्जा, वेनेजुएला के लोगों की विशेष संपदा के बारे में रहा है। अमेरिकी अधिकारी ने जब्त टैंकर को स्किपर के रूप में पहचाना। यह जहाज 2 दिसंबर के आसपास वेनेजुएला से लगभग 20 लाख बैरल भारी कच्चे तेल के साथ रवाना हुआ, जिसमें से लगभग आधा क्यूबा के राज्य-प्रबंधित तेल आयातक का था। सामान्यतः पीडीवीएसए के नाम से जाने जाने वाले और गुमनामी की शर्त पर प्रदान किए गए राज्य-स्वामित्व वाली कंपनी पेट्रोलियोज़ दे वेनेजुएला एसए के दस्तावेजों के अनुसार स्किपर पहले एम/टी एडिसा के नाम से जाना जाता था। यह जहाज ट्रैकिंग डेटा के अनुसार पता चला है।


अमेरिका ने एडिसा को 2022 में किया था बैन

एडिसा को 2022 में ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड और लेबनान के हिजबुल्लाह उग्रवादी समूह की ओर से कच्चा तेल तस्करी करने वाले परिष्कृत शैडो टैंकरों के नेटवर्क से संबंधित होने के आरोपों पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित किया गया था। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने उस समय कहा था कि नेटवर्क को कथित तौर पर स्विट्जरलैंड-आधारित यूक्रेनी तेल व्यापारी द्वारा संचालित किया जाता था। 


वेनेजुएला के प्रतिबंधित तेल व्यवसाय पर प्रहार

वेनेजुएला के पास दुनिया के सबसे बड़े सिद्ध तेल भंडार हैं और यह प्रतिदिन लगभग 10 लाख बैरल उत्पादन करता है। पीडीवीएसए देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। 2020 में जब ट्रंप के पहले प्रशासन ने वेनेजुएला पर अधिकतम-दबाव अभियान का विस्तार किया, जिसमें प्रतिबंध लगाए गए जो मादुरो की सरकार के साथ व्यवसाय करने वाले किसी भी व्यक्ति या कंपनी को अमेरिकी अर्थव्यवस्था से बाहर करने की धमकी देते हैं। इससे वेनेजुएला की मध्यस्थों पर निर्भरता बढ़ी। पुराने सहयोगी रूस और ईरान ने वेनेजुएला को प्रतिबंधों से बचने में मदद की है। ये लेन-देन आमतौर पर छायादार मध्यस्थों के जटिल नेटवर्क को शामिल करते हैं। कई शेल कंपनियां हैं, जो गोपनीयता के लिए जानी जाने वाली क्षेत्राधिकारों में पंजीकृत हैं।

 

मादुरो ने कहा-दांत तोड़ने को तैयार

अमेरिकी कार्रवाई से वेनेजुएला के राष्ट्रपति आग बबूला हो गए हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि  देश "आवश्यकता पड़ने पर उत्तरी अमेरिकी साम्राज्य के दांत तोड़ने के लिए तैयार है।" वहीं अमेरिका का आरोप है कि खरीदार कथित भूत टैंकरों (घोस्ट टैकरों) का उपयोग करते हैं जो अपनी लोकेशन छिपाते हैं और अंतिम गंतव्य तक पहुंचने से पहले महासागर के बीच में अपने मूल्यवान कार्गो को सौंप देते हैं। मादुरो ने काराकास, वेनेजुएला की राजधानी में शासक पार्टी द्वारा आयोजित एक प्रदर्शन से पहले भाषण में जब्ती का जिक्र नहीं किया। मगर जोर देकर कहा है कि अमेरिकी सैन्य अभियानों का वास्तविक उद्देश्य उन्हें पद से हटाना है। इसलिए वह भी दांत तोड़ने को तैयार हैं। 

 

ट्रंप ने दी हमले की धमकी

तेल टैंकर युक्त जहाज की यह जब्ती उस दिन की गई, जब अमेरिकी सैना ने वेनेजुएला की खाड़ी के ऊपर एक जोड़ी लड़ाकू जेट उड़ाए, जो दक्षिण अमेरिकी देश के हवाई क्षेत्र के सबसे करीब युद्धक विमानों का आना प्रतीत होता है। ट्रंप ने धमकी दी है कि जमीनी हमले जल्द ही होने वाले हैं। हालांकि उन्होंने अधिक विवरण नहीं दिए हैं। वहीं डेमोक्रेट्स ने ट्रंप के इन कदमों की आलोचना की है। 
(एपी)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement