Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ट्रेन से गांव आ रहे युवक की रास्ते में मौत, 1 महीने बाद परिवार को मिली खबर, भूसे से बने प्रतीकात्मक शव का किया अंतिम संस्कार

ट्रेन से गांव आ रहे युवक की रास्ते में मौत, 1 महीने बाद परिवार को मिली खबर, भूसे से बने प्रतीकात्मक शव का किया अंतिम संस्कार

बलराम गौड़ा एलटीटी–विशाखापट्टनम ट्रेन में बैठकर घर लौट रहा था। लेकिन वह बीच रास्ते तंदूर स्टेशन पर उतर गया और यही बात परिवार को बिलकुल पता नहीं थी। उनका फोन लगातार स्विच ऑफ आने लगा। घरवाले सोचते रहे कि शायद वह किसी और जगह काम करने चला गया होगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 11, 2025 11:54 am IST, Updated : Dec 11, 2025 12:18 pm IST
मृतक बलराम गौड़ा की...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT/FREEPIK मृतक बलराम गौड़ा की फाइल फोटो।

ओडिशा के गंजाम जिले के दिगपहंडी ब्लॉक के बी. तुरुबुड़ी गांव में रहने वाले बलराम गौड़ा की मौत की खबर उनके परिवार को पूरे एक महीने बाद मिली। बलराम पिछले 15 महीनों से मुंबई में मजदूरी कर रहे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद वह घर लौटने के लिए ट्रेन में बैठे, लेकिन रास्ते में क्या हुआ, यह किसी को भी पता नहीं चला।

स्विच ऑफ आने लगा फोन

बलराम के भाई कृष्णचंद्र गौड़ा ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके भाई बलराम की तबीयत खराब हुई थी। इसी वजह से बलराम एलटीटी–विशाखापट्टनम ट्रेन में बैठकर घर लौट रहा था। लेकिन वह बीच रास्ते तंदूर स्टेशन पर उतर गया और यही बात परिवार को बिलकुल पता नहीं थी। उनका फोन लगातार स्विच ऑफ आने लगा। घरवाले सोचते रहे कि शायद वह किसी और जगह काम करने चला गया होगा। लेकिन कई दिनों तक कोई जानकारी न मिलने पर परिवार चिंतित हो गया और खोजबीन शुरू की।

‘तंदूर स्टेशन’ पहुंच भाई ने की पहचान

कृष्णचंद्र बताते हैं कि वे पहले उस जगह गए जहां से उनका भाई ट्रेन में चढ़ा था। गांव के ही एक युवक ने बताया कि 8 नवंबर सुबह 7 बजे बलराम तनुकु स्टेशन पर उतरे थे। जब कृष्णचंद्र तनुकु स्टेशन पहुंचे, तो रेलवे पुलिस ने उन्हें कई अनजान मृतकों की तस्वीरें दिखाईं, लेकिन उनमें बलराम नहीं थे। इसके बाद गांव के किसी शख्स ने बताया कि तेलंगाना में एक ‘तंदूर स्टेशन’ भी है। यह सुनकर कृष्णचंद्र वहां पहुंचे और पुलिस से संपर्क किया। तंदूर स्टेशन पुलिस ने कुछ तस्वीरें दिखाईं, जिनमें कृष्णचंद्र ने अपने भाई बलराम की पहचान कर ली।

बिना परिवार को बुलाए कर दिया अंतिम संस्कार

तंदूर रेलवे पुलिस ने उन्हें आगे की जानकारी के लिए मेन जीआरपी पिकाराबाद जंक्शन भेजा। वहां के एसएचओ ने उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पहचान से जुड़ी तस्वीरें और अंतिम संस्कार की जगह दिखाई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का स्पष्ट कारण नहीं लिखा था और पुलिस ने भी परिवार को कोई ठोस वजह नहीं बताई। कृष्णचंद्र ने बताया कि उनके भाई का अंतिम संस्कार बिना परिवार को बुलाए ही कर दिया गया। पुलिस ने शव भी परिवार को देने से मना कर दिया।

सदमे में परिवार वाले

इस घटना को एक महीना बीत चुका है। 9 नवंबर से लेकर अब तक परिवार सदमे में है। शव न मिलने के कारण परिवार ने गांव में भूसे से बने शरीर का प्रतीकात्मक संस्कार किया। भाई कृष्णचंद्र ने बताया, “हमने भूसे से एक प्रतीकात्मक शरीर बनाकर उसका अंतिम संस्कार किया है। ऐसी घटना किसी के साथ नहीं होनी चाहिए। हम सरकार से उम्मीद करते हैं कि हमें कुछ मदद मिले।”

बलराम की अचानक मौत, परिवार को एक महीने तक अनजान रखा जाना, पोस्टमार्टम में भी कोई साफ कारण न मिलना, और शव न देने का निर्णय,इन सभी बातों ने परिवार को गहरी पीड़ा और सवालों से घेर दिया है। बी. तुरुबुड़ी गांव में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है।

(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे तीर्थयात्रियों की गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट, 3 श्रद्धालुओं की मौत-11 घायल

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement