Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. हंसी के ठहाकों के साथ लौट रहा कपिल शर्मा शो का नया सीजन, इस तारीख से नेटफ्लिक्स पर होगा प्रीमियर, देखें प्रोमो

हंसी के ठहाकों के साथ लौट रहा कपिल शर्मा शो का नया सीजन, इस तारीख से नेटफ्लिक्स पर होगा प्रीमियर, देखें प्रोमो

कपिल शर्मा अपने सुपरहिट कॉमेडी 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने खुद इसका प्रोमो रिलीज कर दिया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 11, 2025 12:29 pm IST, Updated : Dec 11, 2025 12:29 pm IST
Kapil Sharma Show- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@NETFLIX_IN कपिल शर्मा शो

कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया के किंग हैं और एक बार फिर हंसी के ठहाकों के साथ लौट रहे हैं। कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नए सीजन के साथ लौट रहा है। नेटफ्लिक्स ने इसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया है। प्रोमो में कपिल शर्मा शो के पुराने कलाकार नए अंदाज में कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं। 20 दिसंबर से नया सीजन नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने लगेगा। 

ये रहेगी शो की स्टारकास्ट

नेटफ्लिक्स ने इसका प्रमो शेयर करते हुए लिखा, 'शॉर्ट में कहें तो इंडिया के मस्तीवर्स में आपका स्वागत है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया सीजन आ रहा है। 20 दिसंबर से रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर इसे देखा जा सकता है।' इस सीजन में एक बार फिर हंसी के ठहाके लगने वाले हैं। शो को होस्ट करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह। इसके साथ ही वही स्टारकास्ट एक बार फिर से नजर आने वाली है। कपिल शर्मा खुद कई किरदारों में कमाल करने वाले हैं। साथ ही सुनील ग्रोवर भी अपने चिर-परिचित किरदारों के जरिए लोगों को हंसाने के लिए तैयार हैं। कृष्णा और कीकू शारदा भी अपने किरदारों में हंसी के रंग घोलने वाले हैं। ये सभी कलाकार कई-कई किरदारों में लोगों को एक बार फिर एंटरटेन करते नजर आने वाले हैं। 

सुपरहिट रहे पिछले तीन सीजन

बता दें कि कपिल शर्मा शो के नेटफ्लिक्स पर अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और तीनों ही सुपरहिट रहे हैं। बीते तीन सीजन में यहां फिल्मी सितारों ने अपने अनुभवों को शेयर किया और हंसी का एक अनोखा माहौल बनाया। कपिल शर्मा कॉमेडी के साथ एक बेस्ट टॉक शो के होस्ट के तौर पर भी खूब तारीफें बटोर चुके हैं। अब इस बार कपिल शर्मा एक बार फिर अपने धमाकेदार कॉमेडी के साथ लौट रहे हैं। 

कॉमेडी के किंग हैं कपिल शर्मा

बता दें कि कपिल शर्मा बीते करीब 18 साल से कॉमेडी की दुनिया पर राज कर रहे हैं। सबसे पहले कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी का नया दौर जैसे शो में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे थे। इसके कुछ साल बाद कपिल शर्मा ने अपना खुद का शो शुरू किया था जिसमें धर्मेंद्र को बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। इसके पहले ही शो के साथ कपिल शर्मा का शो हिट हुआ था और फिर कपिल ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। टीवी पर कई साल राज करने के बाद कपिल ने बीते कुछ साल पहले नेटफ्लिक्स पर अपने शो को लॉन्च किया था और यहां भी सुपरहिट रहे थे। अब तक तीन सीजन के बाद एक बार फिर कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर लौटने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें- 'धुरंधर' से हुआ अक्षय खन्ना का कमबैक तो खुशी से गदगद हुई एक्स गर्लफ्रेंड, स्कूल के दिनों में परवान चढ़ा था इश्क

ऋतिक रोशन संग स्कूल यूनिफॉर्म में दिख रही लड़की को पहचाने? स्टार क्रिकेटर की है पत्नी, क्यूटनेस के दीवाने हैं लोग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement