संसद के शीतकालीन सत्र के नौवें दिन चुनाव सुधार पर बहस हो रही है। लोकसभा में इस विषय पर जमकर बवाल हुआ था और राज्यसभा में भी सत्र के नौवें दिन इसी मामले पर चर्चा हो रही है। इससे पहले राज्यसभा में वंदे मातरम पर जमकर बहस हुई थी। गृहमंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया था कि वंदे मातरम के साथ छेड़छाड़ की वजह से ही देश का बंटवारा हुआ था। वहीं, लोकसभा में पीएम मोदी ने इस विषय पर बहस की शुरुआत की थी। हालांकि, विपक्षी सांसदों का कहना था कि वंदे मातरम की पहली लाइन में ही शुद्ध हवा, पानी और भोजन की बात कही गई है। दिल्ली की प्रदूषित हवा, पानी और मिलावटी भोजन को ठीक किए बिना यह बहस व्यर्थ है। सदन के नौवें दिन से जुड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहें...