India vs South Africa 2nd T20I Match LIVE: भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के लिए तैयार हैं। दूसरा मैच मल्लानपुर में खेला जाएगा। अभी दो ही दिन पहले भारत ने इसी साउथ अफ्रीका की टीम को 100 से भी ज्यादा रनों के अंतर से हराया था। हालांकि अब पिच और माहौल बदला हुआ होगा। इस बीच क्या आपको पता है कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का दूसरा मुकाबला आप बिल्कुल फ्री में कैसे देख सकते हैं। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।
स्टार नेटवर्क के पास हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के टेलीकास्ट राइट्स
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा अभी जारी है। टेस्ट और वनडे के बाद अब टी20 इंटरनेशनल मैचों की बारी है। जिस तरह से टेस्ट और वनडे के सभी मैचों के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार नेटवर्क के पास था, ऐसा ही इसमें भी है। यानी अगर आप टीवी पर भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा मैच देखना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जा सकते हैं। वहां कई चैनलों पर मैच का लाइव आनंद आप ले सकते हैं। यहां आप अपनी भाषा चुन सकते हैं, जिसमें आपको कमेंट्री सुननी है। वहीं बात अगर मोबाइल या स्मार्ट टीवी की करें तो वहां आप जियो हॉट स्टार पर मैच लाइव देख सकते हैं।
डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देख सकते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा मैच
अब आपको बताते हैं कि फ्री में भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच देखने के लिए आपको क्या करना होगा। दरअसल अगर आपको पास डीडी फ्री डिश का कनेक्शन है तो वहां आपको मैच देखने के लिए मिलेगा और वो भी बिल्कुल फ्री में। लेकिन शर्त केवल इतनी ही है कि डीडी फ्री डिश होनी चाहिए। यहां आप डीडी स्पोर्ट्स पर मैच लाइव देख सकते हैं और इसका कोई खर्चा भी नहीं होगा।
दोनों टीमों के लिए अहम है ये मुकाबला
सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी अहम है। भारतीय टीम पहला मैच जीत चुकी है। उसकी कोशिश होगी कि दूसरा मैच जीतकर सीरीज में और भी बढ़त बनाई जाए। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबरी पर लाने की कोशिश करेगी। ऐसे में पूरी संभावना है कि मैच रोचक होगा। इसलिए आप भी इसे देखिएगा और इंडिया टीवी पर लाइव स्कोर भी आएगा, जिसे आप देख सकते हैं। साथ ही मैच के दौरान जो नए नए कीर्तिमान बनेंगे, उसकी भी जानकारी आपको इंडिया टीवी की वेबसाइट पर मिलती रहेगी।
यह भी पढ़ें
IND vs SA: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में क्या होगा बदलाव, इस खिलाड़ी को मौका मुश्किल
शुभमन गिल का BCCI कर सकती है प्रमोशन, रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर सस्पेंस