Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Silver Price: चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! सोना भी चमका, जानें आज के ताजा भाव

Gold Silver Price: चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! सोना भी चमका, जानें आज के ताजा भाव

गुरुवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया, जिसमें चांदी ने तो नया इतिहास ही रच दिया। यह बढ़त किसी सामान्य बाजार हलचल का नतीजा नहीं, बल्कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती का असर है।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Dec 11, 2025 10:30 am IST, Updated : Dec 11, 2025 11:41 am IST
सोना और चांदी के दाम- India TV Paisa
Photo:FREEPIK सोना और चांदी के दाम

Gold Silver price today: घरेलू बाजार में आज की सुबह कीमती धातुओं के लिए इतिहास रचने वाली साबित हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 62.50 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। इस तेज बढ़त का असर भारत पर भी दिखा है और चांदी का भाव 2 लाख रुपये प्रति किलो से ऊपर निकल गया है। सोना भी पीछे नहीं रहा और मजबूत बढ़त के साथ नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ गया।

इसकी सबसे बड़ी वजह है अमेरिकी फेडरल रिजर्व का बुधवार देर रात लिया गया बड़ा फैसला। फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती की है। इस फैसले के बाद ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की डिमांड अचानक तेज हुई और इसका सीधा असर भारत के घरेलू बाजार पर भी दिखा।

सोना-चांदी में उछाल

सोने की कीमतों में 11 दिसंबर की सुबह बढ़ोतरी देखी गई है। दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,30,470 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं मुंबई में यह कीमत 1,30,320 रुपये प्रति 10 ग्राम है। फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें घटने पर लोग अक्सर सोने में ज्यादा निवेश करते हैं, इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

ग्लोबल मार्केट में भी तेज चमक

ग्लोबल मार्केट में भी सोना-चांदी की रफ्तार तेज रही। अमेरिकी सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 1% से अधिक उछलकर 4,271.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। इस साल अमेरिकी फेड ने कुल 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर अपनी बेंचमार्क दर को 3.50-3.75% के दायरे में ला दिया है, जो 2022 के बाद का सबसे निचला स्तर है। ब्याज दरें घटते ही निवेशकों का रुझान एक बार फिर सेफ-हेवन यानी सोने और चांदी की ओर बढ़ गया है।

देश के प्रमुख शहरों में सोने का आज का भाव

गुडरिटर्न्स के अनुसार आज प्रमुख शहरों में 24 कैरेट गोल्ड के दाम इस प्रकार हैं-

शहर सोने का दाम (रुपये प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली 1,30,350
मुंबई 1,30,200
चेन्नई 1,31,460
कोलकाता 1,30,200
अहमदाबाद 1,30,250
वडोदरा 1,30,250
बेंगलुरु 1,30,200
हैदराबाद 1,30,200
केरल 1,30,200
पुणे 1,30,200

निवेशकों में उत्साह, आगे क्या?

फेड की दर कटौती के बाद सोना-चांदी में तेजी और तेज हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर महंगाई और वैश्विक अनिश्चितता बनी रही, तो कीमती धातुओं का रुझान आने वाले दिनों में और ऊपर जा सकता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement