Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. पूर्व मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट की हत्या का ये तरीका हिला देगा दिमाग, पति ने एक-एक अंग को ब्लेंडर में पीसा

पूर्व मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट की हत्या का ये तरीका हिला देगा दिमाग, पति ने एक-एक अंग को ब्लेंडर में पीसा

स्विट्जरलैंड की पूर्व मिस फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविच की जघन्यतम हत्या का कई साल बाद राज खुल गया है। क्रिस्टीना के पति ने ही उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके उसे ब्लेंडर में पीस डाला था और रासायनिक घोल बना दिया था।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 11, 2025 02:37 pm IST, Updated : Dec 11, 2025 02:38 pm IST
पूर्व मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविच (फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : X@MARIONAWFAL AND X@TRUECRIMEGISELA पूर्व मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविच (फाइल फोटो)

बर्नः स्विट्जरलैंड की पूर्व मिस फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविच की हत्या का तरीका जानकर आपका दिमाग हिल जाएगा। यह जघन्यतम और क्रूरतम हत्या खुद क्रिस्टीना के पति थॉमस ने अंजाम दिया था। उसने किस्ट्रीना की हत्या करते समय उसके गर्भाशय तक को खींचकर बाहर निकाल दिया था। इसके बाद  उसके एक-एक अंगों को ब्लेंडर मशीन में पीसकर रासायनिक घोल बना दिया था। अदालती दस्तावेजों में इसकी पुष्टि हुई है।

ऐसे की थी क्रूर हत्या

स्विस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पूर्व मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट क्रिस्टीना जोक्सिमोविच के पति पर उनकी हत्या का आरोप लगाया गया है। स्विस गोपनीयता कानूनों के तहत 43 वर्षीय थॉमस नाम के इस व्यक्ति पर अपनी 38 वर्षीय पत्नी क्रिस्टीना जोक्सिमोविच का गला घोंटकर हत्या करने, फिर शव को टुकड़े-टुकड़े करने और फरवरी 2024 में बिनिंगेन स्थित उनके घर में ही अवशेषों को नष्ट करने की कोशिश करने का आरोप है। ऑटोप्सी रिपोर्ट और अदालती दस्तावेजों के अनुसार, मॉडल के शव को जिग्सॉ (इलेक्ट्रिक आरी) और बगीचे की कैंची से काटा गया था। 

इलेक्ट्रिक आरी और बगीचे वाली कैंची से कतरे अंग

जांचकर्ताओं का कहना है कि थॉमस ने अपनी पत्नी के अंगों को इलेक्ट्रिक औरी और बगीचे वाली कैंची से कतर डाला। उसने उसके गर्भाशय को भी निकाला। यह एकमात्र अंग था जिसे धड़ से बाहर निकाला गया। फिर शरीर के कुछ हिस्सों को इंडस्ट्रियल ब्लेंडर में पीस दिया। अधिकारियों ने बताया कि कुछ अवशेषों को “प्यूरी” बना दिया गया और फिर एक रासायनिक घोल में घोल दिया गया। द टेलीग्राफ ने रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बाद में वह ब्लेंडर बरामद किया, साथ ही मांसपेशियों से चिपकी त्वचा के टुकड़े और हड्डियों के टुकड़े भी मिले। अदालती दस्तावेजों में कहा गया है कि थॉमस अपनी पत्नी के शव को टुकड़े करते समय फोन पर यूट्यूब वीडियो देख रहा था। 

अंत में काटा पत्नी का सिर

ऑटोप्सी में आगे पता चला कि थॉमस ने कथित तौर पर उसकी कूल्हे की जोड़ों को तोड़ा, कई अंग काटे, रीढ़ की हड्डी अलग की और अंत में सिर काट दिया। मॉडल के अवशेष सबसे पहले उनके पिता ने खोजे थे।  एक दोस्त के हवाले से द न्यूयॉर्क पोस्ट ने रिपोर्ट किया कि उन्होंने घर की लॉन्ड्री रूम में एक काले बैग से गोरे बाल बाहर निकले हुए दिखे। जबकि थॉमस ने शुरू में दावा किया कि उसने अपनी पत्नी को पहले से मृत पाया था, लेकिन मार्च में उसने कबूल किया कि उसने हत्या की और कहा कि उसने आत्मरक्षा में ऐसा किया क्योंकि पत्नी ने उस पर चाकू से हमला किया था। मगर तब फोरेंसिक विशेषज्ञों को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला; उन्होंने मृत्यु का कारण गला घोंटना बताया था।

अब चलेगा थॉमस पर मुकदमा

पुलिस ने अदालती दस्तावेजों में लिखा कि थॉमस ने “अपराध करने की असाधारण रूप से ऊंची ऊर्जा, सहानुभूति की पूरी कमी और पत्नी की हत्या के बाद ठंडे दिमाग” का प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने बताया कि दंपति की दो बेटियां हैं और आरोपी अभी हिरासत में है। बासेल-लैंडशाफ्ट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने कहा कि उस पर अब हत्या और शव के साथ छेड़छाड़ का औपचारिक आरोप लगा दिया गया है। ट्रायल की तारीख अभी तय नहीं हुई है। क्रिस्टीना जोक्सिमोविच मिस नॉर्थवेस्ट स्विट्जरलैंड का ताज जीत चुकी थीं और 2007 में मिस स्विट्जरलैंड की फाइनलिस्ट रह चुकी थीं। बाद में वे कैटवॉक कोच बनीं और कई मिस यूनिवर्स 2013 में जाने से पहले डोमिनिक रिंडरक्नेच्ट सहित कई मॉडल्स को मेंटर किया था।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी और मार्क कार्नी के बीच G-20 में हुई मुलाकात के बाद से रिश्तों में सुधार, भारत-कनाडा फिर बनेंगे दोस्त

बलूचिस्तान की खदान पाकर मुनीर का मुरीद हुआ अमेरिका, पाकिस्तान को F-16 के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी बेचने को दी मंजूरी

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement