IND vs SA, 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज जारी है। कटक में पहला मुकाबला खेला गया, जहां टीम इंडिया ने बाजी मारते हुए साउथ अफ्रीका को 101 रनों के बड़े अंतर से मात दी। अब मुल्लांपुर में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में एक बार फिर भारतीय टीम से बड़ी जीत की उम्मीद होगी।
कप्तान के पास मौका
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में अपनी बढ़त को दोगुना करने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में सूर्यकुमार यादव बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे। वह सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। सूर्या का बल्ला लंबे समय से शांत हैं। उन्होंने अपना आखिरी अर्धशतक अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में जड़ा था। तब से लेकर अब तक एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है और उनके बल्ले से बड़ी पारी आने का लगातार इंतजार हो रहा है। सूर्या अगर दूसरे T20I मैच में बड़ा स्कोर बनाने में सफल होते हैं, तो वह खास मुकाम हासिल कर लेंगे। इसके लिए उन्हें 50 से भी कम रनों की दरकार है।
दरअसल, सूर्यकुमार यादव T20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। उन्हें इस खास मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 47 रन बनाने हैं। फिलहाल उनके नाम T20 क्रिकेट 343 मैचों की 317 पारियों में 8953 रन दर्ज हैं। T20 में 9 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले वह चौथे भारतीय बनेंगे। इससे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ऐसा किया था।
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- विराट कोहली - 13543
- रोहित शर्मा - 12248
- शिखर धवन - 9797
- सूर्यकुमार यादव - 8953
- सुरेश रैना - 8624
यही नहीं, एक कैच लेते ही भारतीय कप्तान T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में एबी डिविलियर्स को भी पछाड़ देंगे। सूर्या T20 क्रिकेट में अब तक 170 कैच लपक चुके हैं। इतने ही कैच एबी डिविलियर्स के खाते में दर्ज हैं। हालांकि, एबीडी ने सूर्या ने 3 मैच कम खेलकर यह कमाल किया था। मौजूदा सीरीज में भारतीय कप्तान के पास सुरेश रैना को पीछे छोड़ने का बेहतरीन चांस है।
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय
- विराट कोहली - 185
- रोहित शर्मा - 175
- सुरेश रैना - 172
- सूर्यकुमार यादव - 170
- मनीष पांडेय - 149
यह भी पढ़ें:
NZ vs WI: चोटिल गेंदबाज पर आया बड़ा अपडेट, टीम को लगा तगड़ा झटका
हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी