AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन का मानना है कि एशेज सीरीज में अभी इंग्लैंड को हल्के में आंकना बड़ी भूल होगी। पेन अक्सर इंग्लैंड पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ते लेकिन इस बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को सावधान रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि एडिलेड ओवल इंग्लैंड की आक्रामक बैजबॉल रणनीति के लिए सबसे सही मैदान साबित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 2-0 की बढ़त के साथ 17 दिसंबर से शुरू होने वाले एडिलेड टेस्ट में उतरने जा रहा है। ब्रिस्बेन और पर्थ में लगातार हार के बाद इंग्लैंड की टीम पर दबाव जरूर बढ़ा है, लेकिन पेन का कहना है कि यह टीम अभी भी खतरनाक साबित हो सकती है।
इंग्लैंड कर सकती है पलटवार
पेन ने एडिलेड ओवल में मीडिया से बातचीत में कहा कि इंग्लैंड कई बार ऐसी गलतियां कर रहा है जिन्हें उन्हें टालना चाहिए था। ऑस्ट्रेलिया बस सही समय पर सही फैसले ले रहा है और इंग्लैंड बार-बार वही गलतियां दोहरा रहा है। लेकिन अगर इंग्लैंड ने अपना प्लान सही लागू कर लिया, तो वे बेहद खतरनाक होंगे। अगर कोई मैदान उनकी रणनीति को सबसे अधिक सूट करता है, तो वह एडिलेड ओवल ही है।
इंग्लैंड ने ब्रिस्बेन में आठ विकेट की हार के बाद पिछले कुछ दिनों में क्वींसलैंड के नूसा में समय बिताया और पेन ने इस पर मजाक भी किया। उन्होंने कहा कि मैच जल्दी खत्म हुए हैं, लेकिन बेहद मनोरंजक रहे। पेन ने इंग्लैंड के अल्ट्रा-अटैकिंग अप्रोच की तारीफ करते हुए कहा कि वे इसे लगातार जारी रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी रणनीति से पीछे नहीं हट रहे। उनका बिंदास रवैया साफ दिखता है, जैसा नूसा में बिताए समय से समझ आता है। लेकिन अंत में सबको नतीजों से ही परखा जाएगा।
आर्चर vs स्मिथ
पेन ने स्वीकार किया कि उन्हें इंग्लैंड का क्रिकेट देखना अच्छा लगता है। यह अभी ऑस्ट्रेलिया में काम नहीं आया, लेकिन उनकी सोच, खिलाड़ियों को आजादी देना और मानसिकता, यह सब बेहद दिलचस्प है। उन्होंने आगे कहा कि इंग्लैंड की उम्मीदें काफी हद तक जोफ्रा आर्चर और स्टीव स्मिथ के बीच की जंग पर टिकी हैं। ब्रिस्बेन में दोनों के बीच स्लेजिंग देखने को मिली थी। पेन बोले कि स्मिथ ने एक और मुकाबला जीत लिया। आर्चर में काफी जोश है, लेकिन स्मिथ फिलहाल उस लड़ाई में साफ तौर पर आगे हैं। यह मुकाबला पूरी सीरीज की दिशा तय कर सकता है।
यह भी पढ़ें:
NZ vs WI: चोटिल गेंदबाज पर आया बड़ा अपडेट, टीम को लगा तगड़ा झटका
हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी