FIH Junior Hockey Wold Cup 2025: जर्मनी ने एक बार फिर हॉकी में बड़ा कारनामा कर दिया। जर्मनी ने रोमांचक मुकाबले में स्पेन को हराकर जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी ने स्पेन को रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर रिकॉर्ड आठवां खिताब अपने नाम कर लिया। निर्धारित समय में मैच 1-1 से बराबर रहने के बाद मुकाबला शूटआउट में गया, जहां जर्मनी ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया। जर्मनी की यह जीत जूनियर हॉकी में उनकी दादागिरी को दर्शाती है, जबकि स्पेन अब भी अपने पहले खिताब की तलाश में है।
जर्मनी ने 10वीं बार फाइनल खेलते हुए जीता 8वां खिताब
13 दिनों तक चले टूर्नामेंट में जर्मनी का यह 10वां फाइनल था और वह अब तक सर्वाधिक 8 बार ट्रॉफी उठाने वाली टीम बन गई है। जर्मन इससे पहले 1982, 1985, 1989, 1993, 2009, 2013 और 2023 में चैंपियन बनी थी। वहीं स्पेन ने 2005 में रोटरडम और 2023 में भुवनेश्वर और राउरकेला में हुए टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। यह टूर्नामेंट 28 नवंबर से शुरू हुआ था और 10 दिसंबर को जर्मनी की फाइनल में जीत के साथ सम्पन्न हुआ। चेन्नई और मदुरै में सभी मैचों का आयोजन हुआ।
पूरे मैच में रहा रोमांच
26वें मिनट में जस्टस वारवेग ने शानदार फील्ड गोल करते हुए जर्मनी को बढ़त दिलाई। हालांकि, स्पेन ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही जवाब दिया और निकोलस मुस्तारोस ने 33वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। स्पेन ने पहले क्वार्टर में दबदबा बनाए रखा और 5 पेनल्टी कार्नर अर्जित किए, लेकिन उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। जर्मनी को भी 3 पेनल्टी कार्नर मिले, पर कोई भी गोल में तब्दील नहीं हो सका।
भारत ने पहली बार जीता ब्रॉन्ज मेडल
फाइनल से पहले खेले गए ब्रॉन्ज मुकाबले में भारत ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर पहली बार ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले भारत 2 गोल्ड और 1 सिल्वर जीत चुका है। बता दें, पांचवें और छठे स्थान के मुकाबले में बेल्जियम ने नीदरलैंड को शूटआउट में 4-3 से मात दी जबकि सातवें और आठवें स्थान के मुकाबले में फ्रांस ने न्यूजीलैंड को 4-1 से धूल चटाई।
यह भी पढ़ें:
NZ vs WI: चोटिल गेंदबाज पर आया बड़ा अपडेट, टीम को लगा तगड़ा झटका
हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी