Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. धुरंधर वाले एक्शन का मूड बदल पाएगी कपिल शर्मा की कॉमेडी? रिलीज हो रहा सुपरहिट फिल्म का दूसरा पार्ट

धुरंधर वाले एक्शन का मूड बदल पाएगी कपिल शर्मा की कॉमेडी? रिलीज हो रहा सुपरहिट फिल्म का दूसरा पार्ट

धुरंधर फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है और कल यानी शुक्रवार को कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं-2' रिलीज हो रही है। अब देखना होगा कि क्या कपिल की कॉमेडी धुरंधर के एक्शन मिजाज को बदल पाएगी या नहीं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 11, 2025 02:01 pm IST, Updated : Dec 11, 2025 02:01 pm IST
Dhurandhar And Kis Kisko pyar karoon 2- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@RANVEERSINGH AND KAPIL SHARMA धुरंधर और किस किसको प्यार करूं-2

सिनेमाघरों में इन दिनों धुरंधर का जलवा छाया हुआ है और खूब तारीफें बटोर रही है। बीते 6 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली धुरंधर 180 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कर चुकी है और जल्द ही 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है। वहीं अब शुक्रवार को कपिल शर्मा की कॉमेडी सुपरहिट फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' का दूसरा पार्ट 'किस किसको प्यार करूं-2' रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में देखना होगा कि क्या कपिल की कॉमेडी दर्शकों के दिमाग में छाया धुरंधर के एक्शन का खुमार उतार पाएगी या नहीं। 

कपिल की कॉमेडी का लगेगा तड़का

बता दें कि कपिल शर्मा ऐसे तो कॉमेडी के किंग हैं और सुपरहिट फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' में उन्होंने तीन हीरोइन्स के साथ जोरदार कॉमेडी की थी। दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आई थी और प्यार मिला था। हालांकि इसके बाद कपिल शर्मा ने 2 और फिल्में बनाईं और निराशा हाथ लगी। अब इसी फिल्म का अगला पार्ट कल यानी शुक्रवार 12 दिसंबर को सिनेामघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है। कपिल के साथ इसमें मनजोत सिंह और हीरा वारिना अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही हीरा वारिना, त्रिधा चौधरी, आयेशा खान और त्रिप्ति डिमरी भी खास रोल निभाते नजर आएंगी। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ थी और इसकी कहानी की झलक भी देखने को मिली थी। जिसमें कपिल शर्मा तीन अलग-अलग धर्मों की लड़कियों से शादी कर लेते हैं और कुचक्र में फंस जाते हैं। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है या नहीं। 

धुरंधर का जलवा बरकरार

वहीं बीते 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। अब तक महज 6 दिनों में ही फिल्म ने 180 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। वहीं इस कलेक्शन में अभी गुरुवार का आंकड़ा भी जुड़ना बाकी है। साथ ही माना जा रहा है कि आज शाम तक फिल्म 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। अभी भी इस फिल्म का क्रेज देखने को मिल रहा है और लगातार तारीफ भी हो रही है। अब देखना होगा कि कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म रिलीज होने के बाद धुरंधर की कमाई पर कितना आसर पड़ता है। 

ये भी पढ़ें- अब कोई भी बिना अनुमति के नहीं कर पाएगा सलमान खान की तस्वीरों का इस्तेमाल, दिल्ली हाई जारी करेगा स्टे ऑर्डर

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों के बारे में आराध्या बच्चन को पता है?

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement