Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंक कर्मचारियों के लिए आफत बना कोरोना, गुजरात में एक महीने में कोविड से 30 की मौत

बैंक कर्मचारियों के लिए आफत बना कोरोना, गुजरात में एक महीने में कोविड से 30 की मौत

बैंकों की एक प्रमुख कर्मचारी यूनियन ने दावा किया है कि गुजरात में अब तक 15,000 बैंक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 20, 2021 8:55 IST
बैंक कर्मचारियों के...- India TV Paisa
Photo:AP

बैंक कर्मचारियों के लिए आफत बना कोरोना, गुजरात में एक महीने में कोविड से 30 की मौत 

अहमदाबाद। बैंकों की एक प्रमुख कर्मचारी यूनियन ने दावा किया है कि गुजरात में अब तक 15,000 बैंक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। वहीं दूसरी लहर के दौरान पिछले एक महीने में 30 कर्मचारियों की जान गई है। मौजूदा स्थिति के मद्देनजर महा गुजरात बैंक कर्मचारी संघ (एमजीबीईए) ने नकदी निकासी के घंटों में कटौती, अतिरिक्त छुट्टियां दिये जाने तथा काम के घंटों में छूट की मांग की है।

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन से संबद्ध यूनियन ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की है। मुख्यमंत्री राज्यस्तरीय बैंकिंग समिति (एसएलबीसी) के चेयरमैन भी हैं। एमजीबीईए ने कहा कि गुजरात में करीब 9,900 बैंक शाखाओं में 50,000 बैंक कर्मचारी कार्यरत हैं। पत्र में कहा गया है कि इस तरह की रपटों के बाद कि कोविड-19 हवा से फैलता है, बैंक कर्मचारी शाखा परिसर में घुसने या ग्राहकों से बातचीत करने में भी डरने लगे हैं।

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

यूनियन ने कहा है कि पिछले एक माह के दौरान 30 बैंक कर्मियों की संक्रमण से जान गई है। कई शाखाओं में तो सभी कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। यूनियन ने रूपाणी से कोविड की दूसरी लहर के मद्देनजर बैंक कर्मचारियों को कुछ छूट देने की मांग की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement