Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वेतन दिवस पर भी नहीं चले एटीएम, बैंकों ने दिया कम पैसा

वेतन दिवस पर भी नहीं चले एटीएम, बैंकों ने दिया कम पैसा

महीने की पहली तारीख को देश भर में बैंकों में आज एक बार फिर लंबी कतारें और भीड़ देखने को मिली। लेकिन, एटीएम ने आज भी लोगों को धोखा दे दिया।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: December 01, 2016 20:31 IST
Pay Day Rush: महीने की पहली तारीख को भी नहीं चले एटीएम, बैंकों ने दिया कम पैसा- India TV Paisa
Pay Day Rush: महीने की पहली तारीख को भी नहीं चले एटीएम, बैंकों ने दिया कम पैसा

नई दिल्ली। महीने की पहली तारीख को देश भर में बैंकों में आज एक बार फिर लंबी कतारें और भीड़ देखने को मिली। लेकिन, वेतनभोगियों के साथ आम लोगों को ज्यादातर निराशा सामना करना पड़ा। ज्यादातर एटीएम बंद रहे जबकि अनेक बैंकों ने कम नकदी को देखते हुए ग्राहकों तय सीमा से भी कम पैसा दिया।

बारिश के बावजूद बैंकों और एटीएम के बाहर कतार में खड़े नजर आए लोग

  • तमिल नाडु में बड़ी संख्या में लोग बारिश के बावजूद बैंकों व एटीएम बाहर कतारों में खड़े रहे।
  • केरल, गुजरात, महाराष्ट्र व पंजाब सहित अन्य राज्यों में भी लोग अपने घरेलू खर्च आदि के लिए पैसा निकालने में मशक्कत करते देखे गए।
  • बैंकों को उनकी जरूरत से बहुत कम ही नकदी मिल रही है जिस कारण अनेक बैंकों में तो नकदी दोपहर से पहले ही खत्म हो गई।
  • अनेक लोगों ने शिकायत की कि बैंक उन्हें रिजर्व बैंक द्वारा तय सीमा से भी कम पैसा या नकदी दे रहे हैं। यह सीमा प्रति व्यक्ति 24000 रुपए की है।
  • बैंकों ने हालांकि, 90 प्रतिशत एटीएम को नये नोटों के अनुरूप ढाले जाने का दावा किया है लेकिन इसके बावजूद एटीएम से नकदी नहीं मिल रही है।
  • दूसरी तरफ 2,000 रुपए का नोट हाथ में होने के बाद बाजार में खरीदारी नहीं हो पा रही है क्योंकि छोटी मुद्रा उपलब्ध नहीं है।

मिल रहे हैं सिर्फ 2,000 के नोट

  • लोगों की शिकायत बैंकों और एटीएम में जल्द नकदी समाप्त होने के साथ साथ इस बात को लेकर है कि उन्हें 2000 रुपए के ही नोट दिए जा रहे हैं।
  • यह अपने आप में एक नई समस्या है।
  • यही कारण है कि देश के कई हिस्सों में ग्राहकों व वेतनभोगियों का गुस्सा बैंककर्मियों पर निकला।
  • बैंकरों का कहना है कि यह स्थिति अगले 6-7 दिन और बनी रह सकती है क्योंकि वेतनभोगी व पेंशनभोगी ज्यादा से ज्यादा पैसा निकालने की कोशिश करेंगे।
  • एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कल दावा किया था कि वेतन बांटने के लिये विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं। बैंकों में अतिरिक्त नकदी भेजी जा रही है।
  • लेकिन जमीन पर स्थिति कुछ अलग ही तस्वीर पेश कर रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement