Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पेटीएम को पेमेंट बैंक के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी, खाते में एक लाख रुपए तक कर सकेंगे जमा

पेटीएम को पेमेंट बैंक के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी, खाते में एक लाख रुपए तक कर सकेंगे जमा

पेटीएम को भारतीय रिजर्व बैंक से पेमेंट बैंक के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने कहा है कि उसके पेमेंट बैंक का परिचालन अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: January 03, 2017 21:31 IST
पेटीएम को पेमेंट बैंक के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी, खाते में एक लाख रुपए तक कर सकेंगे जमा- India TV Paisa
पेटीएम को पेमेंट बैंक के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी, खाते में एक लाख रुपए तक कर सकेंगे जमा

नई दिल्ली। पेटीएम को भारतीय रिजर्व बैंक से पेमेंट बैंक के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने कहा है कि उसके पेमेंट बैंक का परिचालन अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। पेमेंट बैंक लोगों और छोटे कारोबार से एक लाख रुपए प्रति खाता तक की जमा ले सकते हैं। इस पर ग्राहकों को ब्याज भी मिलेगा।

वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, आज रिजर्व बैंक ने औपचारिक रूप से पेटीएम पेमेंट बैंक शुरू करने की मंजूरी दे दी। हम इसे आपने सामने लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक में हमारा लक्ष्य बैंकिंग इंडस्ट्री में नया कारोबारी मॉडल बनाना, बैंकिंग सुविधा से वंचित या कम बैंकिंग सुविधाओं वाले भारतीय को वित्तीय सेवाओं के दायरे में लाना है।

फरवरी में शुरू होगा पेमेंट बैंक

  • इस बारे में संपर्क किए जाने पर पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि उसके भुगतान बैंक का परिचालन फरवरी में शुरू हो सकेगा।
  • पहली शाखा उत्तर प्रदेश के नोएडा में खोली जाएगी।
  • पेटीएम को इससे पहले पिछले साल दिवाली में परिचालन शुरू करना था।
  • 2015 में रिजर्व बैंक ने वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को इसके लिए सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी थी।
  • उन्हें 10 अन्य के साथ भुगतान बैंक की स्थापना की मंजूरी मिली थी।

बाद में तीन इकाइयां टेक महिंद्रा, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी और दिलीप सांघवी, आईडीएफसी तथा टेलीनॉर फाइनेंशियल सर्विसेज का गठजोड़ भुगतान बैंक लाइसेंसिंग से पीछे हट गया था।

देश में दूसरा पेमेंट बैंक होगा पेटीएम

  • सिर्फ एयरटेल ने भुगतान बैंक परिचालन शुरू किया हैं।
  • आदित्य बिड़ला पेमेंट बैंक 2017 की पहली छमाही में परिचालन शुरू करेगा।
  • पेटीएम भुगतान बैंक में शर्मा की बहुलांश हिस्सेदारी होगी।
  • शेष हिस्सेदारी वन97 कम्युनिकेशंस के पास होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement