Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 70 रुपए में डीजल और 85 रुपए में पेट्रोल खरीदने के लिए रहें तैयार! इस वजह से बढ़ सकते हैं दाम

70 रुपए में डीजल और 85 रुपए में पेट्रोल खरीदने के लिए रहें तैयार! इस वजह से बढ़ सकते हैं दाम

फिलहाल दिल्ली में डीजल का दाम 62.06 रुपए, कोलकाता में 64.72 रुपए, मुंबई में 66.09 रुपए, चेन्नई में 65.42 रुपए, हैदराबाद में 67.42 रुपए, त्रिवेंद्रम में 67.39 रुपए और रायपुर में 67.05 रुपए प्रति लीटर हो गया है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : January 17, 2018 10:22 IST
Petrol and Diesel- India TV Paisa
Petrol and Diesel price can rise further on weak rupee

नई दिल्ली। अगर पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए भाव से आपकी जेब अभी से खाली हो रही है तो इससे भी खराब स्थिति के लिए तैयार रहे हैं। इस बात की आशंका और भी बढ़ गई है कि आने वाले दिनों में डीजल का भाव 70 रुपए और पेट्रोल का भाव 85 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से भारतीय तेल कंपनियों को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और अब तेल कंपनियों की मजबूरी और भी बढ़ गई है जिस वजह से वह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और भी बढ़ोतरी कर सकती हैं।

कमजोर रुपए की वजह से तेल कंपनियों की लागत बढ़ी

दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जो बढ़ोतरी हो रही थी उसकी मार भारतीय तेल कंपनियों पर कम पड़ रही थी क्योंकि घरेलू स्तर पर भारतीय करेंसी रुपया मजबूत था, रुपए की मजबूती की वजह से तेल कंपनियों को विदेशों से तेल आयात की लागत कुछ कम पड़ रही थी। लेकिन अब तेल कंपनियों को यह राहत नहीं रही है, डॉलर के मुकाबले रुपए में अचानक तेज  गिरावट आ गई है जिस वजह से तेल कंपनियों की लागत बढ़ने लगी है और उनको इस लागत का बोझ ग्राहकों पर डालने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करने पर मजबूर होना पड़ेगा। अगर रुपए में कमजोरी और बढ़ती है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होना लगभग तय हो जाएगा। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में 55 पैसे की गिरावट आई है और आज भी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ खुला है। फिलहाल एक डॉलर का भाव 64.08 रुपए के करीब है।

अभी यह है पेट्रोल-डीजल के दाम

फिलहाल दिल्ली में डीजल का दाम 62.06 रुपए, कोलकाता में 64.72 रुपए, मुंबई में 66.09 रुपए, चेन्नई में 65.42 रुपए, हैदराबाद में 67.42 रुपए, त्रिवेंद्रम में 67.39 रुपए और रायपुर में 67.05 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल की बात करें तो बुधवार को दिल्ली में इसका भाव 71.39 रुपए, कोलकाता में 74.11 रुपए, मुंबई में 79.27 रुपए और चेन्नई में 74.02 रुपए दर्ज किया गया है।

कच्चे तेल का भाव बढ़ने का अनुमान लगा रही हैं कई एजेंसियां

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव पहले ही 3 साल के ऊपरी स्तर पर है, इस बीच कई एजेंसियों ने साल 2018 के लिए कच्चे तेल के औसत भाव के अनुमान में इजाफा किया है। मॉर्गन स्टैनले और बैंक ऑफ अमेरिका मैरिल लिंच ने 2018 के लिए कच्चे तेल के औसत भाव के अनुमान में बढ़ोतरी की है, बैंक ऑफ अमेरिका मैरिल लिंच ने अपने अनुमान में 8 डॉलर की बढ़ोतरी की है, अब 2018 में ब्रेंट क्रूड का औसत भाव 64 डॉलर और WTI क्रूड का औसत भाव 60 डॉलर रहने का अनुमान लगाया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement