Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस सरकारी कंपनी को SECI से मिला 500 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट, शेयरों में दिख सकता है एक्शन

इस सरकारी कंपनी को SECI से मिला 500 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट, शेयरों में दिख सकता है एक्शन

NTPC Renewable energy, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की एक सब्सिडरी कंपनी है। टेंडर की शर्तों के अनुसार, कंपनी को कॉन्ट्रैक्टेड सोलर कैपेसिटी के साथ 250 मेगावाट/1000 मेगावाटएच (MWh) का एनर्जी स्टोरेज सिस्टम स्थापित करना है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 11, 2024 06:51 am IST, Updated : Dec 11, 2024 06:51 am IST
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडरी कंपनी है एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी- India TV Paisa
Photo:FREEPIK एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडरी कंपनी है एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी

NTPC Renewable energy को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से 500 मेगावाट क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में मंगलवार को ये कहा गया कि 9 दिसंबर, 2024 को आयोजित कि गए ऑक्शन में 1000 मेगावाट की कुल क्षमता के साथ एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ईएसएस) की स्थापना भी शामिल है। स्टेटमेंट के अनुसार, ‘‘एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने 3.52 रुपये प्रति किलोवाट के रेट पर 500 मेगावाट के सोलर एनर्जी क्षमता हासिल की। ​​

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडरी कंपनी है एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी

एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की एक सब्सिडरी कंपनी है। टेंडर की शर्तों के अनुसार, कंपनी को कॉन्ट्रैक्टेड सोलर कैपेसिटी के साथ 250 मेगावाट/1000 मेगावाटएच (MWh) का एनर्जी स्टोरेज सिस्टम स्थापित करना है।’’ 30 नवंबर, 2024 की स्थिति के अनुसार एनटीपीसी ग्रुप का ऑपरेशनल रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता 4.1 गीगावॉट थी। लगभग 21 गीगावाट निर्माण और टेंडर के अलग-अलग चरणों में थी।

मंगलवार को कंपनी के शेयरों में दिखी अच्छी बढ़त

बताते चलें कि मंगलवार को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी। हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर कल 1.90 रुपये (1.31%) की बढ़त के साथ 146.65 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। सोमवार को 144.75 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर मंगलवार को बढ़त के साथ 145.25 रुपये के भाव पर खुले थे। कारोबार के दौरान इस सरकारी कंपनी के शेयर 142.10 रुपये के इंट्राडे लो से 149.50 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे थे। सेकी से प्रोजेक्ट मिलने के बाद आज भी कंपनी के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।

52 वीक हाई के आसपास कारोबार कर रहे हैं कंपनी के शेयर

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों का 52 वीक लो 111.60 रुपये और 52 वीक हाई 155.30 रुपये है। यानी, कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई के आसपास ही ट्रेड कर रहे हैं। एनटीपीसी की सब्सिडरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का मौजूदा मार्केट कैप 1,23,572.12 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement